भोपाल। भोपाल समेत प्रदेश के कई जिलों में कल शाम से फिर मौसम बदल गया है। रायसेन में तो हफ्ते बाद तेज बारिश देखने को मिली। इसके साथ साथ नर्मदापुरम, बुरहानपुर, अलिराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, राजगढ़ में भी शाम को हल्की बारिश देखने को मिली। जिससे लोगों को तेज गर्मी में राहत मिली। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ के असर के कारण 21 से 23 अप्रैल तक आंधी के साथ बारिश हो सकती है। 

मौसम केंद्र भोपाल के अनुसार बैतूल, खरगोन और बड़वानी में तेज आंधी और ओलावृष्टि की संभावना है। इसके अलावा भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बुरहानपुर, अलिराजपुर, झाबुआ, धार, इंदौर, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर मालवा, गुना, अशोकनगर, अनुपपुर, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, दमोह, सागर और छत्तरपुर जिलों में तेज आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है। उपरोक्त सभी जिलों में आंधी की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। 

भोपाल में भी 22 और 23 अप्रैल को बारिश होने का अनुमान है। मौसम विभाग ने शहर के बैरसिया, कोलार इलाके में हल्की बारिश और आंधी चलने का अनुमान जताया है। 21 से 24 अप्रैल के फोरकास्ट में यह अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि, इससे पहले शहर में गर्मी का असर है। शनिवार को दिनभर सूरज की तेज तपन ने लोगों को बेहाल कर दिया।