भोपाल। प्रदेश की राजधानी भोपाल में बीजेपी नेता के खिलाफ एक महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। बीजेपी पार्षद पर आरोप है कि उन्होंने पीड़िता के साथ छेड़खानी और गाली गलौज की। महिला की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। 



आरोपी बीजेपी नेता कोई और नहीं बल्कि बीजेपी के पार्षद अरविंद वर्मा हैं। महिला ने पुलिस को बताया है कि 19 फरवरी को रात में बीच सड़क पर बीजेपी नेता ने उसका हाथ पकड़ लिया और महिला से नाजायज संबंध बनाने के लिए कहा। महिला ने जब बीजेपी नेता को टोका तो अरविंद वर्मा ने उसके साथ गाली गलौज की। इस पर महिला ने जब शोर मचाया तो बीजेपी नेता मौके से फरार हो गए। 



यह मामला हबीबगंज थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। 27 वर्षीय महिला चित्रगुप्त मंदिर से होकर गुजर रही थी और अपनी किसी सहेली के साथ पैदल घर जा रही थी। इसी दौरान बीजेपी पार्षद अपने दो अन्य साथियों के साथ कार पर सवार होकर आ धमके। 



महिला के मुताबिक वह अरविंद वर्मा को पहले से जानती है क्योंकि पार्षदी के चुनाव में उसके पति ने अरविंद वर्मा के साथ काम किया था। उसका पति इस समय भोपाल में नहीं है। रात करीब साढ़े दस बजे जब वह अपने घर लौट रही थी तभी अरविंद वर्मा ने महिला को देखकर अपनी गाड़ी रोक ली। 



महिला ने अरविंद वर्मा से अपने पति के ऊपर दर्ज केस को रफा दफा करवाने की मांग की। इस पर अरविंद वर्मा ने कहा कि इसके लिए पैसे लगेंगे। लेकिन अरविंद वर्मा महिला को बुरी नज़र से देखने लगा और अचानक उसने महिला का हाथ पकड़ लिया। बीजेपी पार्षद ने महिला से कहा कि कुछ काम बिना पैसे के भी होते हैं। इस पर महिला ने जब विरोध किया तो बीजेपी पार्षद उसके साथ गाली गलौज करने लगा। बीजेपी पार्षद के गाली गलौज करने पर जब महिला और उसकी सहेली ने शोर मचाया तब बीजेपी पार्षद मौके से फरार हो गया। 





पीसीसी चीफ कमल नाथ के मीडिया सलाहकार पीयूष बबेले ने इस मामले पर टिप्पणी करते हुए कहा है कि मध्य प्रदेश अत्याचार और अपराध में इसलिए अव्वल नहीं है क्योंकि यहां अपराधी ज़्यादा है बल्कि इसलिए क्योंकि अपराधी भाजपा के नेता हैं। महिला की शिकायत पर महिला थाना ने बीजेपी नेता का खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।