बैतूल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव एक बार फिर कृषि से जुड़े अजीबोगरीब बयान देकर सुर्खियों में हैं। 1 बीघा खेत में 50 क्विंटल गेहूं उगाने के बाद अब उन्होंने गुड़ की खेती की बात की है। इसे लेकर उनकी चौतरफा किरकिरी हो रही है।
दरअसल, सीएम मोहन यादव मंगलवार को बैतूल में किसानों को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां का गुड़ बहुत अच्छा होता है। ऐसे में गुड़ का उत्पादन बढ़ाने के लिए क्लस्टर होना चाहिए। मैं गुड़ का क्लस्टर बनाने की घोषणा करता हूं। साथ ही उन्होंने किसानों से पूछा कि यहां कौन कौन गुड़ लगाता है। जिनकी अपनी खेती होती है।
इसी बयान को लेकर उनकी किरकिरी हो रही है। कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा कि एक बीघा में 50 क्विंटल गेहूं उगाने के बाद मुख्यमंत्री जी गुड़ की खेती के लिए प्रोत्साहन कर रहे हैं। पटवारी ने कहा, 'मुख्यमंत्री जी, इसमें आपकी गलती नहीं है। आप कभी खेतों में गए नहीं, किसानों से संवाद किया नहीं, इसलिए स्वाभाविक है कि आपको यह जानकारी नहीं होगी कि गुड़ खेत में नहीं उगता। मेरा आग्रह है कि आप भी खेतों में जाएं, एक आम किसान से बात करें, आपकी सरकार उस पर क्या अत्याचार और अन्याय कर रही है, वह सुनें। तब जाकर आपको और आपकी सरकार को मेरे किसान भाइयों की पीड़ा समझ में आएगी।'
इससे पहले मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक कार्यक्रम के दौरान एक किसान से बातचीत करते हुए कहा था कि उन्नत किस्म के ऐसे बीज तैयार किए जा रहे हैं, जिससे 01 बीघे में 10-12 क्विंटल पैदावार होने वाले गेहूं की पैदावार 50 क्विंटल तक बढ़ जाएगी। सीएम मोहन यादव के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल भी हुआ था। इसके बाद कई किसानों ने सीएम हेल्प लाइन पर कॉल कर 50 क्विंटल प्रति बीघा पैदावार देने वाले गेहूं के बीज की मांग की थी।