मुंबई। उद्धव ठाकरे की शिवसेना (UBT) और राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के बीच गठबंधन हो गया है। महाराष्ट्र में उद्धव और राज ठाकरे 20 साल बाद एक साथ चुनाव लड़ने जा रहे हैं। बुधवार को दोनों भाईयों ने जॉइंट प्रेस कांफ्रेंस करके इसका ऐलान किया।
गठबंधन को लेकर उद्धव ने कहा कि हमारी सोच एक है अगर बंटेंगे तो बिखरेंगे। महाराष्ट्र के लिए हम सब एक हैं। इससे पहले दोनों नेता शिवाजी पार्क स्थित बालासाहेब ठाकरे के स्मारक पहुंचे और श्रद्धांजलि दी। उद्धव ठाकरे ने कहा कि नाशिक में सीट शेयरिंग और गठबंधन तय हो चुका है। इस पर राज ठाकरे ने कहा कि आज हम मुंबई में गठबंधन के ऐलान के लिए आए हैं।
कांग्रेस के अकेले लड़ने पर उद्धव ने कहा, 'कांग्रेस ने जो फैसला लिया है, वह उनका निर्णय है. बीजेपी को जो तय करना है करे। हम यह तय करेंगे कि मराठी लोग क्या चाहते हैं। कोई भी मराठी प्रेमी हमारे साथ आ सकता है।
पिछले पांच महीने में यह दूसरा मौका है जब ठाकरे भाईयों ने मंच साझा किया। इसी साल जुलाई में मुंबई के वर्ली डोम में मराठा एकता रैली में उद्धव और राज एक साथ आए थे। इससे पहले 2006 में बाला साहेब ठाकरे की रैली में साथ दिखे थे।
महाराष्ट्र के 29 नगर निगमों में अगले साल जनवरी में चुनाव होने हैं। उसमें बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC), पुणे नगर निगम (PMC) भी शामिल हैं। वोटिंग 15 जनवरी को होगी और रिजल्ट 16 जनवरी को आएगा।