मोरबी: गुजरात के मोरबी जिले के हलवद में नमक पैकेजिंग कंपनी की दीवार गिरने से 12 मजदूरों की मौत हो गई और 20-30 लोगों के दबे होने की आशंका है।



यह भी पढें...हार्दिक पटेल ने छोड़ी कांग्रेस, राम मंदिर का किया जिक्र, बीजेपी में जाने के संकेत



ये दुखद घटना हलवद उद्योग क्षेत्र में स्तिथ सागर नमक कारखाना में घटित हुई, जिला कलेक्टर ने बताया कि घटना उस समय हुई जब बोरियों में नमक भरने की प्रक्रिया चल रही थी, दीवार गिरने से 40 से ज्यादा मजदूर मलबे के नीचे दब गए जिसमें 12 लोगों की मौत हो गई, 20-30 मजदूर घायल हो गए, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, मलबा हटाने का काम जारी है।



 







प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया और प्रधानमंत्री राष्ट्रीय राहत कोष से मृतकों के परिजनों को 2 लाख रुपए और घायलों को 50000 रुपए का मुआवजा राशि देने की घोषणा की है।