बेंगलुरु। बेंगलुरु के सात स्कूलों में उस वक्त अफरातफरी मच गई, जब वहां बम की धमकी वाला ईमेल आया। जानकारी के मुताबिक, सभी स्कूलों में इस वक्त एग्जाम चल रहे हैं। इस बीच सुबह 11 बजे वहां ईमेल आया कि स्कूल परिसरों में बम प्लांट किये गए हैं। इसके बाद तुरंत परिसर को खाली कराया गया।

फिलहाल सर्च ऑपरेशन में कहीं से कोई विस्फोटक सामग्री नहीं मिली है। पुलिस का कहना है कि अबतक यह एक फर्जी ईमेल लग रहा है। हालांकि, धमकी मिलने के बाद बम-निरोधी दस्ते जांच में जुट गए हैं।

बेंगलुरु पुलिस कमिश्नर कमल पंत ने कहा कि, '7 स्कूलों को ईमेल के जरिए बम की धमकी मिली है, हमारी स्थानीय पुलिस इसकी जांच कर रही है। बम निरोधक दस्ते वहां जांच के लिए गए हैं। ईमेल के आधार पर, हमारी टीम मौके पर वहां जांच कर रही है और जब और जानकारी आएगी, तो इसे साझा किया जाएगा।'