मुंबई। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस में शामिल होकर चुनाव लड़ने वाली उर्मिला मातोंडकर अब शिवसेना में शामिल होने जा रही हैं। वे एक दिसंबर को शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता लेंगी। उनके विधानपरिषद की मेंबर बनने की तैयारी भी शुरू हो गई है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के करीबी सहयोगी हर्षल प्रधान से मिली जानकारी के अनुसार राज्यपाल के कोटे से विधानपरिषद में नामांकन के लिए मातोंडकर का नाम शिवसेना राज्यपाल को भेजा है।  

गौरतलब है कि राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी के कोटे से 12 नामांकन विधान परिषद के लिए होने वाले हैं।  उर्मिला मातोंडकर के अलावा महा विकास अघाडी ने 11 अन्य सदस्यों के नाम भी भेजे हैं। इन नामों पर राज्यपाल की मंजूरी का इंतजार है। 

आपको बता दें कि उर्मिला ने 2019 में मुंबई उत्तर सीट से लोकसभा का चुनाव लड़ा था। उसके बाद पार्टी पर असहयोग करने का आरोप लगाकर सितंबर 2019 में पार्टी छोड़ दी थी। करीब एक साल बाद वे नई शुरुआत करने जा रही हैं। शिवसेना में शामिल होकर वे विधान परिषद की सदस्य बनने की तैयारी कर रही हैं।

कई सुपर हिट फिल्मों का हिस्सा रहीं उर्मिला ने कश्मीरी बिजनेसमैन और एक्टर मोहसिन अख्तर मीर से शादी की है। पिछले दिनों उर्मिला और कंगना रनौत के बीच ज़ुबानी तकरार सुर्खियों में थी। उर्मिला ने कंगना के उस बयान की निंदा की थी जिसमें कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से की थी, जिसके बाद कंगना ने उर्मिला को अपशब्द कहे थे।