नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) मे हवा की गुणवत्ता में भारी गिरावट देखने को मिल रही है।  दिल्ली में हवा 'बेहद खराब’ श्रेणी में पहुंच गई है। दिल्ली एनसीआर को ज्यादातर निगरानी केंद्रों का एयर क्वॉलिटी इंडेक्स (AQI) 300 अंक के ऊपर रहा, जो दिल्ली के लोगों की सेहत के लिए बेहद चिंता की बात है।

गुरुवार को गाजियाबाद में वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 341, दिल्ली में 299, फरीदाबाद में 341, बुलंदशहर में 384, बागपत में 266, ग्रेटर नोएडा में 398, हापुड़ में 130, नोएडा में 332, गुरुग्राम में 248, बल्लभगढ़ में 319, भिवानी में 143 , मेरठ में 266 और आगरा में 368 दर्ज किया गया। बता दें कि सूचकांक अगर शून्य से 50 के बीच रहे तो उसे ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’ माना जाता है। AQI अगर 101 से 200 के बीच रहे तो ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।

बता दें कि ठंड बढ़ने और हवा की रफ्तार कम होने की वजह से दिल्ली-एनसीआर में AQI का स्तर बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गया है। हवा में प्रदूषण की मात्रा फिर से बढ़ने लगी है। दिल्ली में ठंड और प्रदूषण दोनों का स्तर लगातार बढ़ रहा है। सुबह से ही लोगों को ठंड और प्रदूषण की वजह से परेशानी का सामना करना पड़ता है। यहां बढ़ते प्रदूषण के कारण विजिबिलिटी कम हो गई है। प्रदूषण निरंतर बढ़ता जा रहा है। ऐसे में पर्यावरण मंत्रालय को प्रदूषण के लिए सख्त होना होगा।