इंदौर में चेकिंग के दौरान कार से बरामद हुए 1.18 करोड़ कैश, हवाले के एंगल से जांच में जुटी पुलिस
इंदौर कनाड़िया पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक कार से 1 करोड़ 18 लाख रुपए नकद जब्त किए हैं। कार सवार तीन युवक रकम का स्पष्ट स्रोत नहीं बता सके। राशि प्लायवुड कंपनी मालिक सनद अग्रवाल से जुड़ी बताई जा रही है।
इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर स्थित कनाड़िया थाना क्षेत्र में पुलिस ने विशेष वाहन चेकिंग के दौरान देर रात एक बड़ी कार्रवाई की है। बिचौली मर्दाना ब्रिज के पास पुलिस ने एक टाटा नेक्सॉन कार (MP09 DR-8271) को रोका तो डिक्की में रखे बड़े बैग से 1 करोड़ 18 लाख रुपये नकद बरामद हुए। कार में सवार तीन युवक रकम के स्रोत और उपयोग को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दे पाए। पूछताछ में वे बार-बार बयान बदलते रहे। इसके बाद मामला संदेहास्पद मानते हुए पुलिस ने रकम जब्त कर थाने ले जाकर गिनती शुरू कर दी।
जांच के दौरान सामने आया कि यह कार और रकम प्लायवुड कंपनी संचालक सनद अग्रवाल से जुड़ी है। कार सवार युवकों में शामिल राजेश यादव, प्रभात अग्रवाल और आनंद ने बताया कि बैग मालिक ने ही दिया था और इसे फार्म हाउस पहुंचाने के निर्देश मिले थे। हालांकि, यह रकम कहां से आई और किस उद्देश्य से भेजी जा रही थी, इसका कोई स्पष्ट दस्तावेज या जवाब युवकों के पास नहीं मिला। पुलिस द्वारा संपर्क करने पर कंपनी मालिक सनद अग्रवाल ने भी राशि को लेकर कोई ठोस जानकारी नहीं दी। बताया जा रहा है कि उसके नाम पर सेफ्लेक्स इंटरनेशनल लिमिटेड और मंत्रम टेक्नो फेब प्राइवेट लिमिटेड नाम की दो कंपनियां संचालित होती हैं।
यह भी पढ़ें:अंबिकापुर में रेबिज संक्रमित बकरे की दी गई बली, 400 ग्रामीणों ने किया सेवन, पूरे गांव में टेंशन का माहौल
नकदी मिलने के बाद एसीपी कुंदन कुशवाह और थाना प्रभारी सहर्ष यादव मौके पर पहुंचे और आगे की कार्रवाई की। अधिकारियों ने माना कि बिना किसी हिसाब-किताब या अधिकृत जानकारी के इतनी बड़ी राशि ले जाना संदिग्ध है। पुलिस ने आशंका जताई कि रकम हवाला से जुड़ी हो सकती है। मामले की गंभीरता देखते हुए इनकम टैक्स विभाग को भी सूचना दे दी गई है और आगे की जांच वित्तीय पहलुओं पर केंद्रित की जा रही है।
पुलिस कमिश्नर संतोष सिंह ने 31 दिसंबर और नए साल के कार्यक्रमों को लेकर शहर के आउटर इलाकों में विशेष चेकिंग के निर्देश दिए थे। फिलहाल कार, रकम और संबंधित दस्तावेज पुलिस की हिरासत में हैं। मंगलवार को कंपनी मालिक और कार सवार युवकों से विस्तृत पूछताछ के बाद और खुलासे होने की संभावना है।
यह भी पढ़ें:देवास में दबंगों ने पीट-पीटकर की बुजुर्ग किसान की हत्या, आरोपी पिता-पुत्र गिरफ्तार




