कटिहार/पटना। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बिहार के कटिहार में अपनी एक रैली के दौरान जनता से कहा कि अगर इस बार उन्होंने नीतीश कुमार को सत्ता से बेदखल नहीं किया तो रोटी जल जाएगी। भूपेश बघेल ने नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा है कि इस बार नीतीश बाबू को पलटना पड़ेगा नहीं तो रोटी जल जाएगी। भूपेश बघेल ने यह बात कटिहार के कदवा में कांग्रेस प्रत्याशी शकील अहमद के समर्थन में आयोजित रैली में कही। 

क्या आप जली हुई रोटियां खाते हैं: बघेल 

बघेल ने जनता को सम्बोधित करते हुए कहा कि ' मैं यहाँ पर मौजूद माताओं और बहनों से पूछना चाहता हूँ, आप रोज़ रोटी बनाती हैं यदि तवा पर रोटी को नहीं पलटो तो क्या होता है ? आप जली हुई रोटियां खाते हैं ? 15 साल हो गए नीतीश बाबू को पलटना पड़ेगा नहीं तो रोटी जल जाएगी। पलटेंगे न ?' 

ये गठबंधन नहीं ठगबंधन है 
भूपेश बघेल ने बीजेपी और चिराग पासवान के ऊपर निशाना साधते हुए कहा कि 'भाजपा जिस "चिराग" से अपने घर में रोशनी करना चाहती है, उसी "चिराग" से नितीश बाबू का घर जलाना चाहती है। ये गठबंधन नहीं, ये तो "ठगबंधन" है। बिहार की जनता की राजनीतिक सूझ-बूझ इसे बखूबी समझती है।' 

और पढ़ें : जेएनयू के छात्र नुक्कड सभाओं के जरिए कर रहे हैं मतदाताओं को जागरूक

इसके साथ ही भूपेश बघेल ने प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधते हुए उन्हें 'परपीड़क' बता दिया। बघेल ने कहा कि जिसे दूसरों के दुःख को देख कर आनंद आता हो उसे परपीड़क कहते हैं। प्रधानमंत्री ने रातों रात नोटबंदी की घोषणा कर दी। जो जहाँ था वहीं ठहर गया। लोगो की ज़िंदगियां ठप हो गई। किसी की नौकरी चली गई, सैकड़ों लोग मर गए लेकिन काला धन नहीं आया। 

और पढ़ें : राहुल गांधी ने कहा मैं आरएसएस और बीजेपी से नहीं डरता, मैं सच्चाई का सिपाही हूं

भूपेश बघेल मध्यप्रदेश और बिहार में कांग्रेस की ओर से खूब रैलियां कर रहे हैं। खुद राहुल गांधी अपनी सभाओं में वोटरों को आकर्षित करने के लिए भपेष बघेल सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा करना नहीं भूलते। भूपेश बघेल का छत्तीसगढ़ मॉडल न सिर्फ राजनीतिक गलियारों में बल्कि दूसरे राज्यों की आम जनता तक भी यह मॉडल पहुँच रहा है। यही वजह है कि चुनावी अभियानों में भूपेश बघेल एक स्टार प्रचारक के तौर पर उभरे हैं।