पटना। बिहार चुनाव 2025 के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बुधवार को अपनी दूसरी उम्मीदवारों की सूची जारी कर दी। इस लिस्ट में कुल 12 उम्मीदवारों का नाम शामिल हैं। लिस्ट में सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरने वाला नाम है लोकप्रिय लोकगायिका मैथिली ठाकुर का, जिन्हें बीजेपी ने टिकट देकर चुनावी मैदान में उतारा है। वहीं बीजेपी ने पूर्व आईपीएस अधिकारी आनंद मिश्रा को भी बक्सर से टिकट दिया है।
भारतीय जनता पार्टी ने मैथिली ठाकुर पर भरोसा जताते हुए उन्हें अलीनगर विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया है। मैथिली ठाकुर ने एक दिन पहले 14 अक्टूबर को ही बीजेपी जॉइन की थी। मैथिली ठाकुर को जिस अलीनगर सीट से टिकट मिला है यहां से पिछली बार VIP के टिकट पर मिश्री लाल यादव जीते थे। बाद में ये बीजेपी में शामिल हो गए थे। 2024 के फ्लोर टेस्ट के दौरान राजद का साथ देने के आरोप में पार्टी ने इनसे किनारा कर लिया था।
वहीं बक्सर से भाजपा ने पूर्व IPS आनंद मिश्रा को उतारा गया है। आनंद मिश्रा ने 2 महीने पहले यानी 19 अगस्त को बीजेपी जॉइन की थी। वे लोकसभा चुनाव लड़ने के लिए IPS की नौकरी छोड़कर आए थे। उस वक्त बीजेपी ने टिकट नहीं दिया था। चुनाव में निर्दलीय खड़े हुए थे। विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने उन्हें मौका दिया है।
इसके साथ ही बाहुबली प्रभुनाथ सिंह के भाई केदारनाथ सिंह को भाजपा ने बनियापुर से पार्टी ने टिकट दिया है। बीजेपी ने एक दिन पहले यानी 14 अक्टूबर को 71 कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी की थी। बीजेपी ने अब तक 83 उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। पार्टी 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है। जबकि 18 सीटों पर कैंडिडेट की घोषणा बाकी है। बिहार में 6 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी। रिजल्ट 14 नवंबर को आएगा।