पटना। बिहार में प्रथम चरण के मतदान के बीच बुधवार को पीएम मोदी ने तीन जनसभाओं को संबोधित किया। मिथिला क्षेत्र में आने वाले मुजफ्फरपुर में जनता को संबोधित करते हुए पीएम ने जंगलराज से लेकर अयोध्या और राममंदिर निर्माण को लेकर विपक्षी दलों पर हमला बोला।

 सबसे पहले मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद मोदी ने कहा, 'मिथिला में जन्म लेने वाली मां सीता आज अयोध्या में भव्य मंदिर निर्माण को देखकर बहुत खुश होंगी। सदियों की तपस्या के बाद आखिरकार राम मंदिर निर्माण कार्य प्रारंभ हो चुका है। कुछ सियासी लोग जो लगातार हमसे तारीख पूछा करते थे आज मजबूरी में तालियां बजा रहे हैं।' पीएम के इस बयान के बाद लोगों के जेहन में सीएम नीतीश के बातें ताजा हो गईं। जब नीतीश एनडीए से अलग थे तब वह अक्सर कहा करते थे कि बीजेपी कहती है - रामलला हम आएंगे मंदिर वहीं बनाएंगे, पर तारीख नहीं बताएंगे।' हालांकि इस टिप्पणी के बाद पीएम ने नीतीश की तारीफ करते हुए उन्हें भावी मुख्यमंत्री भी बताया। 

और पढ़ें: बिहार में शाम 5 बजे तक 51.68% मतदान, कुछ इलाकों में शाम 7 बजे तक होगी वोटिंग

बिहार से लालटेन काल का अंधेरा छंट चुका

पटना रैली के दौरान पीएम मोदी ने विपक्ष पर जंगलराज का उल्लेख करते हुए कहा कि, 'बिहार से अब लालटेन काल का अंधेरा छंट चुका है। बिहारवासियों की आकांक्षाओं को कौन पूरा कर सकता है? क्या बिहार को लूटने वाले ऐसा कर सकते हैं? जिन्होंने केवल अपने परिवारों के बारे में सोचा और सभी के साथ अन्याय किया, वे बिहार की उम्मीदों को कभी नहीं समझ सकते। केवल NDA ही ऐसा कर सकती है।'

उन्होंने आरोप लगाया कि पिछली सरकार ने प्रदेशभर में जंगलराज कायम कर दिया था। हर तरफ घूसखोरी, लूट, अपहरण और हत्या का उद्योग था। लेकिन NDA सरकार के प्रयासों के कारण बिहार ने असुविधा से सुविधा की ओर, अंधेरे से उजाले की ओर, अविश्वास से विश्वास की ओर, अपहरण उद्योग से अवसरों की ओर एक लंबा सफर तय किया है।'

और पढ़ें: इस बार रावण की जगह जले पीएम के पुतले, झूठ बोलने में मोदी सबसे आगे

समाज को बांटने वालों से रहें सावधान

दरभंगा की रैली में पीएम ने लोगों से समाज को बांटने वालों से सावधान रहने की बात कही। उन्होंने दावा किया की मिथिलांचल क्षेत्र को पीएम के पैकेज से काफी फायदा हुआ। पीएम ने कहा, 'NDA की पहचान है, जो कहते हैं वो करते हैं। आत्मनिर्भर बिहार का जो संकल्प लिया है उसे पूरा करने में जरूर सफल होंगे। युवाओं को रोजगार, स्वरोजगार के अवसर मिलेंगे। बिहार के विकास का अगला चरण आत्मनिर्भर बिहार है।'

बता दें कि इस बार बीजेपी और जेडीयू एक साथ चुनावी मैदान में हैं वहीं एलजेपी एनडीए गठबंधन से अलग हो गयी है। पहले चरण में बुधवार को 71 सीटों पर वोटिंग हुई वहीं 3 और सात नवंबर को दूसरे और तीसरे चरण का मतदान है। बिहार विधानसभा चुनाव में आरजेडी के नेतृत्व वाली महागठबंधन और जेडीयू के नेतृत्व में एनडीए की सीधी टक्कर है।