पटना। उपेंद्र कुशवाहा की राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) का आज नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में विलय हो गया। इस मौके पर आयोजित कार्यक्रम में बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार खुद भी मौजूद रहे। इतना ही नहीं, इस विलय से गदगद नीतीश ने उपेंद्र कुशवाहा को अपनी पार्टी के संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष भी घोषित कर दिया। कुशवाहा और नीतीश कुमार के एक बार फिर से साथ आने को बिहार के राजनीतिक समीकरण के लिहाज से लव और कुश के एक साथ आने के तौर पर देखा जा रहा है।



उपेंद्र कुमार के जेडीयू जॉइन करने के तत्काल बाद नीतीश कुमार ने एलान किया कि उपेंद्र कुशवाहा को तत्काल प्रभाव से जेडीयू पार्लियामेंट्री बोर्ड का अध्यक्ष बनाया जाता है। उपेंद्र कुशवाहा ने खुद को मिली इस जिम्मेदारी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि वह कोई भी ख्वाहिश लेकर जेडीयू में नहीं आए हैं। 





उपेंद्र कुशवाहा ने इस दौरान पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा, 'बिना किसी शर्त के मैंने नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार की जनता की सेवा करने का फैसला किया है। मैंने अपने राजनीतिक जीवन में बहुत उतार चढ़ाव देखे, लेकिन अब आगे का उतार चढ़ाव नीतीश जी को तय करना है।' उन्होंने आगे कहा, 'मीडिया के लोग पूछ रहे थे कि वो जेडीयू में में शामिल हो रहे हैं इसके लिए क्या कुछ तय हुआ है? मैंने अपने राजनीतिक जीवन में काफी उतार-चढ़ाव देखे हैं और जेडीयू तो मेरी अपनी पार्टी है। अपने घर में बातचीत की जाती है डिमांड नहीं।'



नीतीश ने सोशल मीडिया पर निकाली भड़ास



उपेंद्र कुशवाहा के जेडीयू में आने से जोश में आए नीतीश कुमार ने थोड़ी ही देर बाद सोशल मीडिया के जरिए विरोधियों पर हमला बोल दिया। उन्होंने कहा कि आज लोग सिर्फ सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों के बीच भ्रम फैलाने की कोशिश करते रहते हैं। उन्होंने तेजस्वी का नाम लिए बगैर कहा, 'कुछ लोग कह रहे थे कि उपेंद्र कुशवाहा अकेले हैं, आज मीडिया के लोग खुद देख रहे हैं कि उनके साथ कितने लोग आए हैं।'



यह भी पढ़ें: उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी RLSP के तीन दर्जन नेता RJD में शामिल, JDU में विलय के प्रस्ताव से थे नाराज़



RLSP के जेडीयू में विलय होने की जानकारी सामने आने के बाद पार्टी के कई बड़े नेता नाराज हो गए थे। दो दिन पहले ही पार्टी के तीन दर्जन से ज्यादा नेताओं ने आरजेडी का दामन थाम लिया था। इसपर तेजस्वी ने तंज कसते हुए कहा था कि RLSP नेताओं ने उपेंद्र कुशवाहा को निष्कासित करके अपनी पार्टी का विलय आरजेडी में कर दिया है। जेडीयू और RLSP के विलय पर चिराग पासवान की पार्टी LJP ने भी करारा तंज किया है। एलजेपी ने कहा है कि नीतीश कुमार फुंके हुए कारतूसों को लेकर जंग जीतना चाहते हैं।