पटना। बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ बिहार चुनाव का बॉयकॉट करने का संकेत दिया है। उनके इस बयान पर विपक्ष के कई दलों ने समर्थन जताया है। विकासशील इंसानी पार्टी (VIP) के संयोजक मुकेश सहनी ने भी तेजस्वी यादव के फैसले के साथ चलने का ऐलान करते हुए कहा कि पक्षपात से बेहतर है चुनाव ही न हो।
VIP संयोजक मुकेश सहनी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, 'हमारे छोटे भाई तेजस्वी यादव बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और नेशनल कोऑर्डिनेटर कमेटी के अध्यक्ष हैं। वे जो निर्णय लेंगे, हम उसके साथ जाएंगे। चुनाव आयोग को समस्याओं पर ध्यान देना चाहिए। चुनाव लोकतंत्र का महापर्व है। जनता पांच साल के लिए सरकार को चुनती है, लेकिन अगर चुनाव आयोग पक्षपात करके किसी पार्टी को सरकार में लाने का प्रयास करेगा, तो यह लोकतंत्र की हत्या है। इससे अच्छी बात है कि देश में चुनाव ही नहीं हो।'
मुकेश सहनी ने आगे कहा, 'चुनाव कराने में देश का करोड़ों, अरबों रुपया खर्च होता है, लेकिन यह किसी नेता का पैसा नहीं है। यह देश की जनता का पैसा है, जिसपर भारत के हर नागरिक का अधिकार है। अगर इस पैसे का दुरुपयोग किया जाएगा, तो उससे अच्छी बात है कि चुनाव ही नहीं हो। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने जो संविधान बनाया, उसके अंतर्गत देश के सभी गरीब, वंचित, पीड़ित और दलितों को वोट देने का अधिकार दिया।'
वीआईपी प्रमुख ने कहा कि पहले राजशाही परंपरा थी और राजा का बेटा ही अगला राजा होता था, लेकिन अंबेडकर जी ने देश में लोकतंत्र लाया, संविधान बनाया और लोगों को मतदान की ताकत दी। खासतौर पर गरीबों को वह शक्ति मिली कि वो वोट के दम पर किसी को भी अपना नेता बना सकते हैं। ऐसा जरूरी नहीं कि राजा का बेटा ही राजा बनेगा। ऐसे में देश के गरीबों के पास वोट का अधिकार ही उनकी सबसे बड़ी दौलत है, उसके बिना वो जीरो हैं।
इससे पहले तेजस्वी यादव ने बिहार में चल रहे मतदाता सूची के पुनरीक्षण पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग पर निष्पक्ष चुनाव नहीं कराने का आरोप लगाया था। साथ ही उन्होंने बातचीत में आगामी बिहार चुनाव का बहिष्कार करने का संकेत भी दिया था। तेजस्वी के इस बयान के बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई है। इंडिया गठबंधन में शामिल कई दलों ने तेजस्वी के बयान का समर्थन किया है।