जयपुर। लोकसभा चुनाव परिणामों के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) भाजपा पर हमलवार है। नागपुर में एक कार्यक्रम के दौरान संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भाजपा नेताओं को नसीहत देते हुए कहा कि काम करें, अहंकार न पालें। अब संघ प्रचारक इंद्रेश कुमार ने कहा है कि भाजपा नेताओं को अहंकार आ गया था, प्रभु राम ने उनका घमंड तोड़ा।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य इंद्रेश कुमार गुरुवार को जयपुर के पास कानोता में रामरथ अयोध्या यात्रा दर्शन पूजन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा, 'राम सबके साथ न्याय करते हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव को ही देख लीजिए। जिन्होंने राम की भक्ति की, लेकिन उनमें धीरे-धीरे अहंकार आ गया। उस पार्टी को सबसे बड़ी पार्टी तो घोषित कर दिया पर जो शक्ति मिलनी चाहिए, वो भगवान ने अहंकार के कारण रोक दी।'
अयोध्या से भाजपा के प्रत्याशी लल्लू सिंह की हार पर भी इंद्रेश कुमार ने कहा कि जो राम की भक्ति करे, फिर अहंकार करे, जो राम का विरोध करे, उसका अकल्याण अपने आप हो गया। उन्होंने कहा कि लल्लू सिंह ने जनता पर जुल्म किए थे तो रामजी ने कहा कि 5 साल आराम करो, अगली बार देख लेंगे।
बता दें कि इंद्रेश कुमार RSS की राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य और मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के संरक्षक हैं। वे संघ में वरिष्ठ प्रचारक भी रहे हैं। मुसलमानों को संघ की विचारधारा से जोड़ने के लिए इन्होंने मुस्लिम राष्ट्रीय मंच की स्थापना सन 2002 में की थी।