बेंगलुरु। बॉलीवुड अभिनेता फराज़ खान का निधन हो गया है। वे लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। उन्हें 14 अक्टूबर को बेंगलुरु के एक अस्पताल में भर्ती किया गया था।  फराज़ खान न्यूरोलॉजिकल डिसऑर्डर से पीड़ित थे। 



फराज़ खान की हालत काफी खराब थी।  वे ब्रेन इंफेक्शन और निमोनिया होने के कारण आईसीयू में एडमिट थे। डॉक्टरों की कोशिशों के बावजूद फराज़ खान को बचाया न  जा सका। फराज़ खान के जाने से सोशल मीडिया पर उनके साथी अपना दुःख प्रकट कर रहे हैं।





बॉलीवुड अभिनेत्री पूजा भट्ट ने ट्वीट किया है कि 'भारी दिल के साथ मुझे ये बताना पड़ रहा है कि फराज खान अब हमारे बीच नहीं रहे हैं। आप सभी की मदद और दुआ के लिए शुक्रिया। उनके परिवार के लिए सभी प्रार्थना करें। उनके जाने के बाद जो शून्य पैदा हुआ है उसे भरना अब मुमकिन नहीं होगा। फराज़ खान की आर्थिक हालत कुछ समय से ठीक नहीं चल रही थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार सलमान खान ने भी फराज़ और उनके परिवार की काफी मदद की थी। 



बता दें कि फराज़ खान ने ' फरेब' से फिल्मीु दुनिया में कदम रखा था। रानी मुखर्जी की फिल्म मेहंदी में भी उन्होंने काम किया था। इसके बाद फराज़ खान ने 'दुल्हन बनूं मैं तेरी, 'पृथ्वी', 'लव स्टोरी', 'दिल ने फिर याद किया',‌ 'चांद बुझ गया' जैसी फिल्मों और कई सीरियल्स में काम किया था। 



मैंने प्यार किया के हीरो बनने वाले थे फराज़ 



दरअसल 1989 में सलमान खान की सुपरहिट फिल्म मैंने प्यार किया के लिए पहले फराज़ का ही चयन किया गया था। लेकिन फराज़ के बीमार हो जाने के चलते यह फिल्म सलमान खान को मिल गई। बाद में यह फिल्म बॉलीवुड की सबसे सफल और आइकोनिक फिल्मों में शुमार हो गई।