आपके अच्छे स्वास्थ्य की कामना करता हूं, पीएम मोदी को राहुल गांधी ने जन्मदिन पर यूं दी बधाई
राहुल गांधी के साथ-साथ कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे भी पीएम मोदी को उनके 75वें जन्मदिन पर बधाई दी है। उन्होंने पीएम मोदी के दीर्घायु होने की कामना भी की है।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 75वाँ जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर लोकसभा में नेता विपक्ष और कांग्रेस के नेता राहुल गांधी ने भी प्रधानमंत्री मोदी को बधाई दी है। राहुल गांधी ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट में उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना की है।
राहुल गांधी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा कि, 'मैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को उनके जन्मदिन पर शुभकामनाएं देता हूं, साथ ही उनके अच्छे स्वास्थ्य की कामना भी करता हूं।' पीएम मोदी को उनके जन्मदिन पर बधाई देने वालों में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल हैं।
खड़गे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर कहा, 'पीएम मोदी को उनको जन्मदिन की बधाई देता हूं। साथ ही मैं उनके बेहतर स्वास्थ्य की कामना भी करता हूं। भगवान उनको दीर्घायु बनाए।'
बता दें कि वोट चोरी को लेकर विपक्ष लगातार पीएम मोदी पर हमलावर है। हाल के दिनों में राहुल लगातार पीएम मोदी पर हमला कर रहे हैं और उन्हें वोट चोर करार दे रहे हैं। कांग्रेस देशभर 'वोट चोर गद्दी छोड' कैंपेन भी चला रही है। इस बीच पीएम के जन्मदिन पर पार्टी नेताओं ने उन्हें अच्छे स्वास्थ्य की शुभकामनाएं भी दी।