नई दिल्ली। नए कृषि कानूनों को लेकर विपक्ष पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कुछ लोग नहीं चाहते कि किसान खुले बाजार में अपनी फसल बेच पाएं और वे किसानों द्वारा पूजे जाने वाले यंत्रों को जलाकर उनका अपमान कर रहे हैं। पीएम मोदी ने कहा कि ये लोग ना तो किसानों के साथ हैं, ना युवाओं के और ना ही सैनिकों के साथ हैं। उन्होंने कहा कि आज जब केंद्र सरकार किसानों को उनका अधिकार दे रही है तब ये लोग विरोध प्रदर्शन करते हैं।     

दरअसल, नए कृषि कानून के विरोध में यूथ कांग्रेस के कुछ सदस्यों ने राजपथ पर एक ट्रैक्टर जला दिया था। प्रधानमंत्री मोदी ने इसी ट्रैक्टर जलाने का संदर्भ अपने भाषण में दिया। ट्रैक्टर जलाने के आरोप में पंजाब यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष बरिंदर ढिल्लो को गिरफ्तार कर लिया गया है। 

नमामि गंगे मिशन के तहत उत्तराखंड के 6 मेगा प्रोजेक्ट लॉन्च करने के कार्यक्रम में पीएम मोदी ने विपक्ष पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि विपक्ष ने पहले भी जन धन खातों, डिजिटल पेमेंट, जीएसटी, गरीबों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण, अंतरराष्ट्र्रीय योगा दिवस, राफेल जेट की खरीदारी, स्टैच्यू ऑफ यूनिटी के उद्घाटन, सर्जिकल स्ट्राइक और राम मंदिर के भूमि पूजन का भी विरोध किया। 

पीएम ने कहा कि देश देख रहा है कि कैसे कुछ लोग सिर्फ विरोध के लिए विरोध कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह इन लोगों की आदत बन गई है कि जो कुछ भी देश के लिए हो, उसका विरोध किया जाए। पीएम मोदी ने कहा कि उनकी राजनीति बस विरोध की राजनीति हो गई है। 

एमएसपी के बारे में एक बार फिर से बात करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि विरोध करने वाले लोग एमएसपी को लेकर भ्रम फैला रहे हैं। उन्होंने कहा कि देश में एमएसपी भी बनी रहेगी और किसानों को अपनी आजादी से फसल बेचने की भी आजादी होगी। लेकिन कुछ लोगों को किसानों की यह आजादी हजम नहीं हो रही है। उन्हें इसलिए दिक्कत हो रही है क्योंकि काला धन कमाने का उनका एक और जरिया समाप्त हो गया है।