केंद्र सरकार से सहायता राशि मांग रही छत्‍तीसगढ़ सरकार ने कोरोना से निपटने के लिए आय बढ़ाने की जुगत जमाई है। दिल्ली और देश के दूसरे प्रदेशों की तर्ज पर छत्तीसगढ़ में भी सरकार ने शराब पर कोरोना टैक्स लगा दिया है। सरकार के आदेश के मुताबिक शराब की बिक्री पर 'कोरोना फीस' लगेगी। सरकार ने देसी और विदेशी शराब के लिए अलग दरें तय की हैं। विदेशी शराब के अधिकतम खुदरा मूल्य पर 10 फीसदी टैक्स लगाया जाएगा। इस टैक्स को लेकर आदेश जल्द ही जारी होंगे, शराब पर कोरोना टैक्स लगाने के फैसले पर कैबिनेट की मुहर लग गई है।