जयपुर। राजस्थान की राजनीति में रोज़ नए मोड़ और नई कहानियां सामने आ रही हैं। सचिन पायलट की वापसी और सदन में सरकार बचाने के प्रयासों में जीत के बाद पार्टी ने प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी अविनाश पांडे को हटाने में देर नहीं की। बमुश्किल तीन दिनों के भीतर ही फैसला हो गया। और रविवार देर शाम को ही पार्टी ने अजय माकन को नया प्रभारी नियुक्त कर दिया। पार्टी के इस कदम को सचिन पायलट गुट की कामयाबी माना जा रहा है। सचिन पायलट ने एआईसीस के कमेटी बनाए जाने के कदम को स्वागत किया मगर अविनाश पांडे पर चुप ही रहे। लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अविनाश पांडे की तारीफ की है। 



राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने जहां अजय माकन को राजस्थान का प्रभारी महासचिव नियुक्त करने के लिये कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्णय का स्वागत किया है। वहीं, उन्होंने अविनाश पांडे के बेहतर कार्यकाल के लिए आभार भी जताया है। उन्होंने अविनाश पांडे के प्रदेश प्रभारी के रूप में उनके बहुमूल्य समर्थन और मार्गदर्शन के लिये धन्यवाद भी दिया है।



सीएम गहलोत ने रविवार देर रात ट्वीट कर कहा, 'AICC के महासचिव और राजस्थान के प्रभारी रहे अविनाश पांडे को उनके बहुमूल्य समर्थन और मार्गदर्शन के लिए हार्दिक धन्यवाद। संगठन और सरकार के बीच समन्वय स्थापित करने के लिए उनके द्वारा किए गए प्रयास बेहद सराहनीय रहे हैं। मेरी शुभकामनाएं उनके साथ हैं।' 





सीएम ने कहा कि, 'मैं अजय माकन को राजस्थान का प्रभारी नियुक्त करने के लिये कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के निर्णय का स्वागत करता हूं।' उन्होंने माकन को बधाई देते हुए उम्मीद जताई है कि उनका लंबा संगठनात्मक अनुभव प्रदेश में पार्टी को मजबूत बनाने में सहायक होगा और कार्यकर्ताओं में ऊर्जा का संचार होगा।



बता दें कि राजस्थान में राजनीतिक संकट थमने के बाद कांग्रेस ने सचिन पायलट और बागी विधायकों के शिकायतों के लिए तीन सदस्यीय जांच कमेटी बनाई है जिसमें केसी वेणुगोपाल, अजय माकन और अहमद पटेल शामिल हैं। इसके साथ ही पार्टी ने राजस्थान मामलों के प्रभारी अविनाश पांडेय को हटाकर अजय माकन को प्रभारी बनाया है। सचिन पायलट खेमे की मुख्य मांगों में एक यह भी शामिल था।



महासचिव अविनाश पांडे ने जताया आभार



कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे मई 2017 में राजस्थान के प्रभारी बनाए गए थे। उस समय सरकार में  वसुंधरा राजे की सरकार थी। तब से ले कर अब तक कांग्रेस संगठन को खड़ा करने में उनकी भी अहम् भूमिका रही। कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने राजस्थान से विदाई के बाद सभी का आभार जताया है। 





 



अजय माकन का वीर भूमि राजस्थान में स्वागत: सचिन पायलट



इसके पहले पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने भी अजय माकन को प्रभारी बनाए जाने के लिए शीर्ष नेतृत्व का आभार जताया था। उन्होंने ट्वीट कर लिखा था कि, 'अजय माकन को राजस्थान प्रभारी महासचिव नियुक्त किए जाने पर हार्दिक बधाई। आपकी नियुक्ति से निश्चित ही राजस्थान कांग्रेस के समर्पित कार्यकर्ताओं की उम्मीदों को बल मिलेगा। उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ मैं अजय माकन जी का वीर भूमि राजस्थान में स्वागत भी करता हूं।'





सचिन पायलट ने राजस्थान में समन्वय स्थापित करने के लिए आज अहमद पटेल, केसी वेणुगोपाल और अजय माकन की सदस्यता वाली कमेटी नियुक्त करने के लिए कांग्रेस नेतृत्व का आभार जताया।उन्होंने कहा है कि मुझे पूर्ण विश्वास है कि कमेटी के मार्गदर्शन में राजस्थान में संगठन को एक नई दशा और दिशा मिलेगी।