एयर इंडिया ने अपनी वेबसाइट पर कुछ चुनिंदा घरेलू उड़ानों की टिकट बुकिंग शुरू करने की घोषणा की है। कंपनी के अनुसार देश के भीतर कुछ चुनिंदा उड़ानों के लिए 4 मई 2020 से बुकिंग शुरू होगी। जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए बुकिंग 1 जून 2020 से शुरू होगी। कंपनी की ओर से ये भी कहा गया है कि कोरोना वायरस की स्थिति पर उसकी लगातार नजर है और उड़ानों के शेड्यूल में कोई बदलाव होने पर वह लोगों को अपडेट करता रहेगा।

इससे पहले एयर इंडिया ने अपनी सभी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग 30 अप्रैल तक निलंबित करने की घोषणा की थी। लेकिन कोरोना वायरस के कारण देश मे लॉक डाउन के दूसरे चरण को देखते हुए कंपनी ने टिकट बुकिंग शुरू करने को भी अगले महीने तक बढ़ा दिया है। पिछली अधिसूचना के अनुसार घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों के लिए क्रमशः 3 मई और 31 मई तक टिकटों की बुकिंग निलंबित की गई थी। गौरतलब है कि भारत ने 24 मार्च से 21 दिन के लॉक डाउन की घोषणा की थी। जिसे बढ़ाकर अब 3 मई तक कर दिया गया है। एयर इंडिया के साथ ही निजी एयरलाइन्स ने भी लॉक डाउन की अवधि में अपनी अपनी उड़ानों की बुकिंग रोक दी थी।

इस बीच नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने ट्वीट किया है कि घरेलू और अंतरराष्ट्रीय उड़ानों का संचालन फिर से शुरू करने पर विमानन अधिकारियों द्वारा 3 मई के बाद विचार किया जाएगा।