बड़ी खबर : कोरोना से बुंदेलखंड में पहली मौत 


मध्य प्रदेश के बुंदेलखंड क्षेत्र के  लिए कोरोना का खतरा बढ़ गया है। सीमावर्ती उत्तर प्रदेश के झांसी में कोरोना संक्रमण से पहली मौत हुई है। झाँसी में हॉटस्पॉट एरिया सैंयर  गेट के रहने वाले माधव  घोष नाम के 63 वर्षीय वृद्ध की देर रात  लगभग 1:30 बजे मौत हो गई। उनका सैंपल कल ही जांच के लिए भेजा गया था जिसमें वे पॉजिटिव पाए गए थे। जिलाधिकारी आंध्र मानसी ने बताया कि दिसंबर में उनकी एक सर्जरी हुई थी। उन्हें शुगर व अन्य बीमारियां भी थी लगभग 6 माह से वह बिस्तर पर  थे। बीती रात उन्हें सांस में भी बहुत तकलीफ हो रही थी। मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया। 

 

Click  सरकार की लापरवाही,पड़ी बुंदेलखंड पर भारी

फिलहाल झांसी में कोरोना  के 14 केस पॉजिटिव थे । इनमें से सबसे पहले जो महिला मरीज पॉजिटिव पाई गई थी उसकी पहली रिपोर्ट नेगेटिव आई है। हालांकि अभी उनके और भी कई टेस्ट होने बाकी हैं। जिलाधिकारी ने सभी से खुद को सुरक्षित रखने की अपील की है उन्होंने बेवजह बाहर घूमने से भी लोगों को रोका है उनका कहना है कि सभी अपने घर में स्वच्छ रहें, स्वस्थ रहें  और बेवजह लोगों से मिलना जुलना बंद कर दें।  ताकि इस संक्रमण पर पूरी तरह से काबू पाया जा सके। झांसी से मध्य प्रदेश के निवाड़ी, टीकमगढ़, दतिया और शिवपुरी जिले की सीमायें लगती हैं। इन जिलों के मरीज भी आम तौर पर इलाज के लिए झांसी मेडिकल कॉलेज ही जाते हैं। ऐसे में इन जिलों में खतरा बढ़ गया है।