मुंबई।

कोविड 9 संक्रमित लोगों की संख्या राज्य में दिनोदिन बढ़ती ही जा रही है। महाराष्ट्र में बुधवार को कोरोना वायरस के 18 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जिससे कुल आंकड़ा 320 पहुंच गया है। अब तक राज्य में 12 लोगों की मौत भी हो चुकी है। यह जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी है। हालांकि, स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर इस आंकड़े को अपडेट नहीं किया गया है। 

नागपुर में 3 हेल्थ सेन्टर को सेनेटाइज करने के बाद सील कर दिया गया है। इन सेंटरों पर कोरोना पॉजिटिव मरीजो ने पिछले दिनों अपना इलाज कराया था।

मुंबई और पालघर में संक्रमण से एक-एक और मौत हुई है। इसे मिलाकर इसके बाद बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) ने शहर के होटल, जिम, क्लब, स्कूल और कॉलेज में क्वारैंटाइन सेंटर बनाने की तैयारी शुरू कर दी है।

प्रायवेट लैब में जांच शुरू

राज्य में अब 13 प्राइवेट लैब में भी कोरोना की टेस्टिंग शुरू हो गई है। इसके बाद राज्य में कोरोना मरीजों की संख्या तेजी से सामने आ सकती है। इसके लिए मुंबई में बीएमसी ने तैयारी शुरू कर दी है। बीएमसी अब खाली इमारत, मैरिज हॉल, होटल, लॉज, हॉस्टल, कॉलेज, धर्मशाला, जिम, क्लब को कब्जे में लेकर क्वारैंटाइन सेंटर बनाने की तैयारी कर रही है।