नई दिल्ली। कोरोना वायरस की दूसरी लहर ने चारों ओर हाहाकार मचा रखा है। मंगलवार को देश में पहली बार करीब 3 लाख नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। बीते 24 घंटे में 2 हजार से ज्यादा लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। एक दिन में संक्रमण और मौत का अबतक का यह सर्वाधिक आंकड़ा है। उधर एक्टिव मामलों का आंकड़ा भी साढ़े 21 लाख को पार कर गया है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा आज सुबह जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में देशभर में 2 लाख 95 हजार 41 नए कोरोना के मामले सामने आए। इसी के साथ कोरोना से कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 1 करोड़ 56 लाख 16 हजार को पार कर गया है। बीते 24 घंटे में देशभर में रिकॉर्ड 2 हजार 43 लोगों की मौत हुई है। कुल मौतों का आंकड़ा 1 लाख 82 हजार 553 को पार कर गया है।

यह भी पढ़ें: देश के नाम पीएम मोदी का संबोधन, बोले- लॉकडाउन है आखिरी विकल्प

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वर्तमान में देशभर में कुल 21 लाख 57 हजार 538 सक्रिय मामले हैं। चिंता की बात ये है कि बीते 24 घंटे में डिस्चार्ज होने वालों की संख्या महज 1 लाख 67 हजार 457 है। यानी एक दिन में जितने लोग संक्रमित हुए उसके 60 फीसदी लोग भी ठीक नहीं हुए। कोरोना से ठीक होने का अबतक का कुल आंकड़ा 1 करोड़ 32 लाख 76 हजार 39 है। देश में रोजाना पॉजिटिविटी रेट भी 18 फीसदी को पार कर गया है।

देश में दूसरी लहर के प्रकोप और भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इस महीने यानी अप्रैल के अबतक के शुरुआती 20 दिनों में 20 हजार 85 लोगों की मौत हो चुकी है। इन 20 दिनों में 34 लाख से ज्यादा नए मामले भी सामने आए हैं। उधर हर दिन हो रही मौतों के मामले में भारत एक बार फिर से दुनियाभर में शीर्ष पर पहुंच गया है। दूसरे नंबर पर ब्राजील में जहां हर दिन करीब डेढ़ हजार लोगों की मौत हो रही है, जबकि तीसरे नंबर पर अमेरिका है जहां यह आंकड़ा 400-600 के बीच बना हुआ है।

यह भी पढ़ें: लॉकडाउन में प्रवासी मजदूरों के लिए आगे आई केजरीवाल सरकार, 5-5 हजार की आर्थिक मदद का ऐलान

राज्यों की बात करें तो देश में कोरोना से सबसे बुरी तरह से प्रभावित महाराष्ट्र में मंगलवार को संक्रमण के 62 हजार 029 नए मामले सामने आए साथ ही 519 संक्रमितों ने इस दौरान दम तोड़ दिया। महाराष्ट्र में करीब 6.83 लाख एक्टिव मामले हैं। उत्तरप्रदेश में बीते 24 घंटे में रिकॉर्ड 29 हजार 574 नए मरीज मील हैं और 162 संक्रमितों की मौत हुई है। यूपी में 2.23 लाख सक्रिय मामले हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की भी हालात बदतर होती जा रही है। दिल्ली में मंगलवार को रिकॉर्ड 28 हजार 395 नए मामले सामने आए। इस दौरान 19 हजार 430 लोग रिकवर हुए और 277 की मौत हो गई। दक्षिण भारत में स्थित तटीय राज्य केरल की भी हालात भयावह है। केरल में मंगलवार को 19 हजार 577 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं। यह एक दिन में आनेवाला सर्वाधिक आंकड़ा है। परिस्थितियों को देखते हुए केरल सरकार ने भी नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है।