दिल्ली। राजधानी में तीन स्कूलों में बम होने की धमकी मिली है। इससे पहले भी कई बार दिल्ली के स्कूलों को उड़ानें की धमकी मिल चुकी है। घटना की सूचना पुलिस को दी गई है। जहां जांच के लिए दिल्ली पुलिस मौके पर स्कूल पहुंची है, साथ ही डॉग स्क्वॉयड की टीम भी यहां आई है। ताकि खतरे की सही स्थिति का पता लगाया जा सके। डीपीएस ने सर्कुलर जारी किया है।
राजधानी के 2 डीपीएस द्वारका स्कूल सहित द्वारका के सेक्टर 4 स्थित मॉडर्न कान्वेंट स्कूल, सेक्टर 10 में श्री राम वर्ल्ड स्कूल को भी बम से उड़ाने की चेतावनी मिली है। इसके बाद स्कूलों में हड़कंप मच गया। स्कूल खाली कराया गया और सभी स्टूडेंट्स को वापस घर भेज दिया। बम निरोधक दस्ता की पड़ताल अब भी जारी है हालांकि अब तक कुछ संदिग्ध नहीं मिला है। वहीं पुलिस, दिल्ली साइबर सेल की मदद से ईमेल भेजने वाले की पहचान में जुट गई है।
यह भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के कठुआ में बादल फटने से भीषण तबाही, 7 लोगों की मौत और कई घायल
इस घटना पर दिल्ली फायर ब्रिगेड सर्विस ने बताया दिल्ली पब्लिक स्कूल द्वारका को आज धमकी भरा फोन आया। एहतियात के तौर पर अधिकारियों ने स्कूल को खाली करा दिया। वहीं तलाशी के लिए पुलिस और बम निरोधक दस्ता को मौके से बुलाया गया है। अधिकारियों ने जानकारी दीजिए आज सुबह 7 बजकर 24 मिनट पर फायर डिपार्टमेंट को सूचना मिली थी।