नई दिल्ली। ईपीएफओ यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ने अपने खाताधारकों के लिए वॉट्सएप हेल्पलाइन सेवा शुरू की है। कोरोना महामारी के दौर में लोगों को इससे काफी सुविधा होगी। ईपीएफओ के खाताधारकों की शिकायतों पर सुनवाई अब घर बैठे हो जाएगी, वह भी व्हाट्सऐप के जरिए बड़ी आसानी से। 

ईपीएफओ ने अपने 138 क्षेत्रीय कार्यालयों में यह सेवा शुरू कर दी है। वॉट्सएप हेल्पलाइन नंबर की सूची ईपीएफओ की वेबसाइट से खाताधारक पा सकते हैं। खाताधारकों को अपने निकटतम क्षेत्रीय कार्यालय के हेल्पलाइन नंबर के बारे में जानकारी मिल जाएगी। 

इस नई सेवा के शुरू होने से न सिर्फ ईपीएफओ के समय की बचत होगी बल्कि महामारी से सुरक्षा भी बढ़ जाएगी।