नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में सुबह सुबह आग लग गई। यह आग अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड के पास के एक कमरे में लगी। आग लगने की सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं, जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। 

सोमवार सुबह करीब 5 बजे एम्स अस्पताल में आग लगी। यह आग ग्राउंड फ्लोर पर इमरजेंसी वार्ड के पास स्टोर रूम में लगी थी। 5 बजकर 15 मिनट पर हौज खास पुलिस स्टेशन को एम्स में आग लगने की सूचना मिली। इसके बाद दमकल की सात गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया। गनीमत रही कि अस्पताल में भर्ती सभी मरीजों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। 

वहीं राजधानी स्थित सफदरजंग अस्पताल की कैंटीन में भी आग लग गई थी। वहां दमकल की तीन गाड़ियों ने मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पा लिया।