नई दिल्ली। पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी जीवित हैं हालांकि उनकी हालत काफी नाजुक है। इस बीच गुरुवार सुबह प्रणव मुखर्जी की मौत की खबरें सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हुई। तमाम पत्रकार और नेता गुरुवार सुबह अचानक से ट्वीट कर मुखर्जी को श्रद्धांजलि देने लगे। इसके बाद उनके बेटा, बेटी और अस्पताल ने इन खबरों का खंडन किया।



उनके बेटे अभिजीत मुखर्जी ने गुरुवार को उनकी सेहत की जानकारी साझा की। उन्होंने कहा कि प्रणब मुखर्जी हेमोडायनामिक रूप से स्थिर हैं। सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल में मुखर्जी का इलाज चल रहा है, जहां फिलहाल उन्हें वेंटिलेटर पर ही रखा गया है।  लेकिन गुरुवार सुबह ट्वीटर पर पूर्व राष्ट्रपति की मौत की खबरें तेज़ी से वायरल हो गई। लोग ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि देने लगे। इस खबर की पुष्टि होने के पहले ही कई प्रख्यात हस्तियों ने भी अनजाने में इस अफवाह को हवा दी। वरिष्ठ पत्रकार राजदीप सरदेसाई ने इस दौरान ट्वीट कर फेयरवेल प्रणव दा लिखा। 



वहीं वरिष्ठ लेखक व पत्रकार स्वाति चतुर्वेदी ने भी ट्वीट कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। कांग्रेस नेता और एआईसीसी के सेक्रेटरी वंशी चंद रेड्डी ने लिखा कि प्रणव मुखर्जी के निधन की खबर सुनकर काफी व्यथित हूं, कांग्रेस और भारत को योगदान देने के लिए शुक्रिया। 



तुरंत किया गया खंडन 



हालांकि इन खबरों के वायरल होने के तुरंत बाद प्रणव मुखर्जी के बेटे व बेटी ने ट्वीट कर इस खबर का खंडन किया। प्रणब के बेटे अभिजीत मुखर्जी ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे पिता प्रणब मुखर्जी अभी भी जीवित हैं और हेमोडायनामिक रूप से स्थिर हैं! प्रतिष्ठित पत्रकारों द्वारा सोशल मीडिया पर प्रसारित की जा रही अटकलों और फर्जी खबरों से साफ जाहिर होता है कि भारत में मीडिया फेक न्यूज का कारखाना बन गया है।'





वहीं उनकी बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने भी सोशल मीडिया पर चल रही अफवाहों को लेकर नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने ट्वीट कर कहा, 'मेरे पिता के हालत के बारे में अफवाहें झूठी हैं। सभी से अनुरोध है, खासतौर पर मीडिया से कि वह मुझे कॉल न करें, क्योंकि मेरे फोन पर अस्पताल से मेरे पिता की सेहत के अपडेट आ रहे हैं।'





अचैतन्य अवस्था में हैं पूर्व राष्ट्रपति



पूर्व राष्ट्रपति की सेहत को लेकर सेना के रिसर्च एवं रेफरल अस्पताल ने भी जानकारी साझा की है। न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने अस्पताल के हवाले से कहा, 'पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की हालत में आज सुबह से कोई बदलाव नहीं हुआ है। वह अचैतन्य अवस्था में हैं और फिलहाल वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं।'



राजदीप सरदेसाई ने मांगी माफी



बिना सत्यापन किए पूर्व राष्ट्रपति को श्रद्धांजलि देने के बाद लोग पत्रकार राजदीप सरदेसाई को काफी भला बुरा कह रहे हैं। इसी बीच उन्होंने अपने ट्वीट के लिए माफी मांगी है।





राजदीप ने कहा, 'प्रणव दा के निधन पर फर्जी खबरों से भ्रमित होने के लिए माफी चाहता हूं। मैं इस फर्जी खबर के लिए गहराई से व्याकुल हूं। ट्वीट करने से पहले इसे पुनः पुष्टि नहीं करना मेरे लिए गैर-पेशेवर था। सभी से माफी और परिवार के लिए प्राथनाएं।'