नई दिल्ली। केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ देशभर के किसान पिछले कई महीनों से दिल्ली बॉर्डर्स पर प्रदर्शन कर रहे हैं। दिल्ली-उत्तरप्रदेश सीमा गाजीपुर बॉर्डर पर पिछले 123 दिन से धरने पर बैठे किसान आज धूमधाम से होली मना रहे हैं। गाजीपुर बॉर्डर पर किसान आज नाच-गाकर होली मनाते देखे गए।





न्यूज़ एजेंसी एएनआई ने किसानों का होली मनाते वीडियो जारी किया है। न्यूज़ एजेंसी ने किसानों के हवाले से लिखा, 'हम मांग करते हैं कि सरकार हमारी मांगे माने और तीनों कृषि कानून वापस ले। ताकि हम वापस घर जा सकें।' 





इसके पहले कल भी किसानों ने दिल्ली बॉर्डर्स पर कई जगह होलिका दहन मनाया था। होलिका दहन के दौरान किसानों ने विरोधस्वरूप कृषि कानूनों की प्रतियां भी जलाई।