बेंगलुरु। कर्नाटक विधानसभा में एक अजीबोगरीब मांग उठी है। जनता दल (सेक्युलर) विधायक एमटी कृष्णप्पा ने विधानसभा में प्रस्ताव रखा है कि राज्य सरकार शराब पीने वालों को हर हफ्ते मुफ्त में दो बोतल शराब दे। उन्होंने ये बात बुधवार को सदन में चर्चा के दौरान कही। JDS MLA की यह अजीबोगरीब मांग अब देशभर में चर्चा का विषय है।

एमटी कृष्णप्पा ने सदन को संबोधित करते हुए कहा, 'अध्यक्ष महोदय, मुझे गलत मत समझिए, लेकिन जब आप 2000 रुपये मुफ्त देते हैं, जब आप बिजली मुफ्त देते हैं तो यह हमारा पैसा है, है न? तो उनसे कहिए कि वे शराब पीने वालों को भी प्रति सप्ताह दो बोतल मुफ्त दें। हर महीने पैसे देना संभव नहीं है, है न? बस दो बोतल। यह हमारा पैसा है जो शक्ति योजना, मुफ्त बस के लिए दिया जा रहा है तो पुरुषों को हर सप्ताह दो बोतल देने में क्या बुराई है? इसे करवाइए। 

JDS विधायक ने इस योजना के क्रियान्वयन के लिए अपने सुझाव भी दिए हैं। उन्होंने कहा कि कोऑपरेटिव सोसाइटी के जरिये सरकार को लोगों तक शराब पहुंचाने की व्यवस्था करनी चाहिए। उन्होंने इसकी जिम्मेदारी ऊर्जा मंत्री केजे जॉर्ज को देने की बात भी कही। इसपर केजे जॉर्ज ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आप चुनाव जीतिए, सरकार बनाइए और यह स्कीम लागू कीजिए।

वहीं, विधानसभा अध्यक्ष भी इस मामले पर बोलने से खुद को रोक नहीं पाए। विधानसभा अध्यक्ष यूटी खादर ने तंज कसते हुए कहा कि दो बोतल मुफ्त शराब देने के आपके सुझाव के पहले से ही हम मुश्किल स्थिति में पड़ सकते हैं। कल्पना कीजिए कि अगर हम दो बोतल मुफ्त देने लगें तो राज्य में स्थिति कैसी होगी। इसपर एमटी कृष्णप्पा ने कहा कि सरकार अगर इसे मुफ़्त में देगी तो स्थिति अपने आप ठीक हो जाएगी।