बनासकांठा। गुजरात के बनासकांठा जिले में संभावित दूषित खाने या पानी से एक स्कूल के 43 छात्र बीमार पड़ गए। छात्रों को पालनपुर के सामान्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। ये छात्र जगाणा गांव स्थित एकलव्य मॉडल आवासीय स्कूल के छात्रवास में रह रहे थे, जहां मिड-डे मील खाने के बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई।

रिपोर्ट्स के अनुसार, जिला महामारी अधिकारी डॉ. भरमल पटेल के अनुसार, स्वास्थ्य अधिकारियों को इस घटना की जानकारी तब मिली, जब सोमवार (19 जनवरी) शाम करीब 5:30 बजे दस्त और उल्टी की शिकायत के बाद स्कूल की 10 छात्राओं को स्थानीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) ले जाया गया।

इसके बाद समान लक्षणों के साथ और छात्र बीमार पड़ते गए और मंगलवार (20 जनवरी) तक बीमार बच्चों की संख्या बढ़कर 43 हो गई। इनमें 38 छात्राएं और पांच छात्र शामिल हैं। सभी छात्रों का इलाज जारी है।

अधिकारियों ने बताया कि गुजरात खाद्य एवं औषधि नियंत्रण प्रशासन (एफडीसीए) ने छात्रावास परिसर से जांच के लिए भोजन और पानी के नमूने लिए हैं। वहीं स्वास्थ्य विभाग ने छात्रों के सैंपल भी जांच के लिए एकत्र किए हैं। पूरे मामले की जांच की जा रही है।

गुजरात की यह घटना ऐसे समय सामने आई है, जब कुछ दिन पहले मध्य प्रदेश के इंदौर में दूषित पेयजल से हुई मौतों के बाद जल प्रबंधन की खामियों पर सवाल उठ रहे हैं।