राजकोट। गुजरात के राजकोट जिले के एक कोविड डेडिकेटेड अस्पताल में गुरुवार देर रात भीषण आग लग गई। हादसे में पांच कोरोना मरीजों की जलकर मौत हो गई, जबकि एक मरीज की हालत गंभीर है। आग लगने की वजह मशीनरी में शॉर्ट सर्किट को माना जा रहा है। सीएम विजय रूपाणी ने हादसे की जांच के आदेश दिए हैं।

रिपोर्ट्स के मुताबिक शहर के आनंद बंगला चौराहे के पास स्थित उदय शिवानंद कोविड अस्पताल के आईसीयू वार्ड में गुरुवार रात एक से दो बजे के बीच आग लगी। हॉस्पिटल में 33 कोरोना मरीजों का इलाज चल रहा था जिसमें 7 मरीज आईसीयू में भर्ती थे। इसमें से 3 मरीजों की मौके पर ही जलकर मौत हो गई वहीं दो मरीजों ने शुक्रवार सुबह दम तोड़ दिया। इसके अलावा एक अन्य मरीज की हालत गंभीर बताई जा रही है। फिलहाल अस्पताल में इलाजरत अन्य मरीजों को दूसरे कोविड-19 अस्पताल में शिफ्ट कराया गया है।

बताया जा रहा है कि आग लगने की शुरुआत आईसीयू से ही हुई थी। जानकारी मिलने के बाद दमकल की टीम आनन-फानन में अस्पताल पहुंची जिसके बाद किसी तरह आग पर काबू पाया गया। इस दौरान आईसीयू वार्ड की खिड़कियों के शीशे तोड़कर अन्य मरीजों को बचाया गया। मरने वालों के नाम राम सिंह भाई, नितिनभाई बदानी, रसिकलाल अग्रावत, संजय राठौर और केशुभाई अकबरी शामिल हैं।

बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब गुजरात के किसी अस्पताल में आग लगने के बाद इस तरह की घटना सामने आई हो। अगस्त महीने के बाद गुजरात के अस्पतालों में आग लगने की यह चौथी घटना है। इससे पहले 6 अगस्त को अहमदाबाद के नवरंगपुरा इलाके के श्रेय अस्पताल की चौथी मंजिल पर आग लगी थी, जिसमें आठ लोगों की मौत हो गई थी। मरने वालों में पांच पुरुष और तीन महिलाएं थीं।