काठमांडू। नेपाल में हिंसक प्रदर्शनों से हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं। Gen Z के इस प्रदर्शन ने तख्तापलट कर दी। पीएम ओली समेत कई मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया है। इसके बावजूद देश में हिंसक प्रदर्शन जारी है।प्रदर्शनकारियों ने मंगलवार को संसद भवन में आग लगा दी। 

प्रदर्शनकारी इतने पर नहीं रुके बल्कि उन्होंने पीएम ओली, राष्ट्रपति, गृहमंत्री के निजी आवास पर तोड़फोड़ के बाद आगजनी की। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व पीएम शेर बहादुर देउबा को घर में घुसकर पीटा। वहीं, वित्त मंत्री विष्णु पोडौल को काठमांडू में उनके घर के नजदीक दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इसका वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें एक प्रदर्शनकारी उनके सीने पर लात मारता दिख रहा है।

इन हिंसक घटनाओं के बीच भारत सरकार ने नेपाल में फंसे अपने नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। सरकार ने एडवायजरी में साफ कहा है कि फिलहाल कोई भी भारतीय नागरिक नेपाल यात्रा पर न जाए। वहीं, जो भारतीय पहले से नेपाल में मौजूद हैं, उन्हें अपने-अपने निवास स्थान पर ही सुरक्षित रहने और भीड़-भाड़ से दूर रहने की सलाह दी गई है।

विदेश मंत्रालय की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि नेपाल में मौजूदा स्थिति सामान्य नहीं है। सड़कों पर तनाव और विरोध प्रदर्शनों के कारण यात्रियों और आम नागरिकों के लिए खतरे की आशंका बनी हुई है। ऐसे में भारतीय नागरिकों से अपील है कि वे यात्रा टालें और जो लोग पहले से वहां हैं, वे बिना वजह घर से बाहर न निकलें। काठमांडू स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीयों की मदद के लिए दो आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए हैं। अगर कोई भारतीय नागरिक फंसा हुआ है या मदद चाहता है तो तुरंत इन नंबरों (+977 – 980 860 2881 / 981 032 6134) पर संपर्क कर सकता है।

नेपाल के हिंसक घटनाओं के बीच प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने इस्तीफा दे दिया है। उन्हें सेना हेलिकॉप्टर से अ‍ज्ञात स्थान पर ले गई है। इस हिंसा में अब तक 22 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि 500 से ज्यादा लोग घायल हैं। प्रदर्शनकारियों ने पूर्व प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहल प्रचंड, शेर बहादुर देउबा और संचार मंत्री पृथ्वी सुब्बा गुरुंग के निजी आवासों को भी आग के हवाले कर दिया है। 

राजधानी काठमांडू के दल्लू इलाके में स्थित पूर्व प्रधानमंत्री झालानाथ खनल के घर में आग लगा दी गई। आग लगने के समय उनकी पत्नी राज्यलक्ष्मी चित्रकार घर के अंदर थीं। वह गंभीर रूप से जल गईं और उन्हें तुरंत कीर्तिपुर बर्न अस्पताल ले जाया गया।परिवार के मुताबिक, उनकी हालत बेहद नाजुक है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री के बाद नेपाल के राष्ट्रपति ने भी इस्तीफा दे दिया है। हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।