मुंबई। मौसम विभाग ने पुणे में रेड अलर्ट और मुंबई में ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया है। इन जगहों पर मौसम विभाग ने सभी को घर में रहने की हिदायत दी है। पिछले एक दिन में हुई भारी बारिश से पुणे और मुंबई के आसपास के इलाको में फसलों को भारी नुकसान पंहुचा हैं। 



मौसम विभाग के अनुसार पुणे और मुंबई के आसपास के क्षेत्रों में बारिश से खेती में भारी नुकसान का खतरा बढ़ गया है। धान के अलाव पपीते, केले, सहजन जैसी फसलों को भी काफी नुकसान हो सकता है। राहत और बचाव के काम के लिए एनडीआरएफ ने अपनी टीमें कर्नाटक और महाराष्ट्र भेजी हैं। ये टीमें महाराष्ट्र के सोलापुर, पुणे और लातूर में तैनात की गई हैं।



महाराष्ट्र के निचले हिस्सों में जलभराव से बाढ़ और भूस्खलन का खतरा बना हुआ। मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि मध्य महाराष्ट्र में तेज़ रफ़्तार हवाएं चल सकती हैं। जिससे पूरे इलाके में किसानों को काफी नुकसान होने की आशंका है।





महाराष्ट्र में बारिश से 20 ज्यादा लोगों की मौत 



महाराष्ट्र में पिछले दो दिनों में तेज बारिश से मुंबई, पुणे और कल्याण में भारी नुकसान हुआ है। अब तक कुल मिलाकर 20 से ज्यादा लोग बारिश से जुड़े हादसों में जान गवां चुके हैं। महाराष्ट्र के सोलापुर जिले के पंढरपुर में भारी बारिश के कारण चंद्रभागा नदी के तट पर बुधवार को एक दीवार गिर गई। जिससे 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार लोग एक ही परिवार के हैं। 



तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में अब तक 30 लोगों की मौत 



तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में बुधवार को भारी बारिश की वजह से अब तक 30 लोगों की जान जा चुकी है, जबकि कुछ लोगों के लापता होने की भी ख़बरें आ रही हैं। अब तक तेलंगाना में हुई मौतों में 19 मौतें तो सिर्फ ग्रेटर हैदराबाद में हुई हैं, जबकि चार लोगों के लापता होने की भी खबरें आ रही हैं। भारी बारिश की वजह से दोनों राज्यों में भयंकर तबाही हुई है। 



पीएम मोदी ने की मुख्यमंत्रियों से बात 



भारी बारिश से मची तबाही के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीनों ही राज्यों के मुख्यमंत्रियों से बात की। पीएम ने तेलंगाना के मुख्यमंत्री के. चंद्रशेखर राव, आंध्र प्रदेश के सीएम वाईएस जगन मोहन रेड्डी और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे से बात करके तीनों राज्यों के हालात की जानकारी ली और केंद्र की तरफ से हरसंभव मदद का भरोसा दिलाया।