अगर आप भी देशभक्ति का जज्बा रखते हैं, और सेना में जॉब करना चाहतें हैं। तो आपका ये सपना पूरा हो सकता है, दरअसल भारतीय सेना युवाओं को नौकरी पर रखने का तरीका बदलने की तैयारी कर रही है। इंडियन आर्मी ने इस प्रस्ताव पर विचार करना शुरू किया है। इसके लिए आम लोगों को भी इसके लिए एप्लाय करने का मौका दिया जाएगा, यानि कि अब आम जनता भी 3 साल तक सेना में किसी अधिकारी के रैंक पर काम कर सकेगी। इस प्रस्ताव का नाम ‘टूर ऑफ़ ड्यूटी’ रखा गया है

कैसे मिलेगा मौका?

सेना के शीर्ष अधिकारी शॉर्ट सर्विस कमिशन के प्रावधानों की समीक्षा कर रहे हैं, ताकि इसे देश के जांबाज युवाओं के लिए ‘टूर ऑफ़ ड्यूटी’  को आकर्षक बनाया जा सके। भारतीय सेना में लंबे वक्त से अधिकारियों की कमी है, और इसलिए कमिशन में बदलाव जल्द-से-जल्द करने की कवायद की जा रही है। शॉर्ट सर्विस कमिशन की शुरुआत न्यूनतम 5 वर्षों की सर्विस के साथ हुई थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 10 साल कर दिया गया था।

3 साल करनी होगी सेना में ड्यूटी

‘टूर ऑफ़ ड्यूटी’ इंडियन आर्मी के उस प्रयास का हिस्सा है जिसमें देश के बेस्ट टैलेंट को अपने लिए काम करने का मौका देने का अभियान शुरू किया गया है। इस समय इंडियन आर्मी में सबसे कम सेवा के लिए लोग शॉर्ट सर्विस कमीशन का चुनाव कर सकते हैं। । प्रस्ताव के तहत टूर ऑफ ड्यूटी के तहत चयनित होने वाले उम्मीदवार को तीन साल तक सेना में सर्विस करनी होगी।