गुवाहाटी/नई दिल्ली। असम के पत्रकार पराग भुइयां की संदिग्ध हालात में मौत का मामला अब तूल पकड़ने लगा है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने पत्रकार की मौत को हत्या बताते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है। असम के एक न्यूज़ चैनल के पत्रकार पराग भुइयां की एक वाहन से टक्कर लगने पर मौत हो गई थी। असम पुलिस इसे सड़क हादसा बता रही है। लेकिन पराग भुइयां जिस चैनल के लिए रिपोर्टिंग करते थे, उसका आरोप है कि एक समझी साजिश के तहत पराग की हत्या की गई है।



राहुल गांधी ने इस मामले को उठाते हुए ट्विटर पर लिखा, ‘भाजपा नेताओं के भ्रष्टाचार का पर्दाफाश करने वाले असम के पत्रकार पराग भुइयां संदिग्ध परिस्थिति में हत्या हो गयी। उनके परिवार को मेरी संवेदनाएं। असम, मध्य प्रदेश या उत्तर प्रदेश, भाजपा शासित राज्यों में सच्ची पत्रकारिता का गला घोंटा जा रहा है और तमाशा करने वालों को सुरक्षा मिल रही है।’





कांग्रेस इस मामले में सीबीआई जांच की मांग कर रही है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और असम कांग्रेस के प्रभारी जितेंद्र सिंह ने भी पत्रकार की मौत की सीबीआई जांच की मांग की है। उनका आरोप है पराग भुइयां सीएम सर्बानंद सोनोवाल के करीबी बीजेपी नेता की पोल खोलना चाहते थे। जितेंद्र सिंह का कहना है कि बीजेपी नेता ने एक सब इंस्पेक्टर को थप्पड़ मारा और काकोपोथार थाने से एक आरोपी को बलपूर्वक छुड़ाकर ले गए थे। पराग भुइयां इसी खबर को उजागर करना चाहते थे।





पराग भुइयां जिस जिस चैनल में काम करते थे उसके प्रधान संपादक नितुम सैकिया का कहना है कि उनके वरिष्ठ संवाददाता की हत्या की गई है। क्योंकि वे काकोपोथार के आसपास के इलाके में हो रही अवैध गतिविधियों और भ्रष्टाचार को उजागर करने वाली रिपोर्टिंग करते थे। जिसके लिए उन्हें कई बार धमकी भी मिली थी।