मुंबई। महाराष्ट्र सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा है कि एकनाथ शिंदे मुंबई आएं और हमसे बात करें। इस्तीफा चाहिए तो सामने आकर बोलें। अगर आने में संकोच है तो फोन पर ही बात करें। हालांकि, उद्धव ठाकरे ने विधानसभा भंग करने संबंधी कोई बात नहीं कही है। उधर बागी गुट के 34 विधायकों ने राज्यपाल को पत्र लिखकर एकनाथ शिंदे को अपना नेता करार दिया है। साथ ही पार्टी पर अपना दावा ठोक दिया है। शिंदे कैंप के विधायकों को आज गुवाहाटी से इंफाल भेजने की तैयारी है। बताया जा रहा है कि गुवाहाटी में सेंधमारी की आशंका है।