मेघालय। अवैध कोयला खदान में गिरने से 6 प्रवासी मजदूरों की जान चली गई है। यह हादसा मेघालय के ईस्‍ट जेनतिया हिल्‍स के जंगलों में हुआ है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार सभी कोयला खदान मजदूर दक्षिणी असम के करीमगंज से यहां काम करने आए थे। मजदूर जंगल में अवैध कोयला खदान में सुरंग खोद रहे थे इसी दौरान यह हादसा हो गया, 150 फिट गहरी खाई में गिरने से उनकी जान चली गई।

वहीं इस हादसे के बारे में स्थानीय प्रशासन का कहना है कि यहां कोई कोयला खदान नहीं है। सभी मजदूर पथरीली जमीन को काटकर समतल बना रहे थे, उस दौरान यह हादसा हुआ है।मजदूरों के शवों को निकाल लिया गया है, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गए हैं।

गौरतलब है कि नेशनल ग्रीन ट्रिब्‍यूनल NGT ने इस इलाके में कोयला खनन पर रोक लगाई हुई है, बावजूद इसके यहां अवैध खनन जारी है। जिसकी वजह से अक्सर हादसे होते रहते हैं। यहां के छोटी खदान में 2018 में 15 मजदूरों की मौत हो चुकी है।