लॉकडाउन का पालन करवाने के लिए सख्‍ती कर रही पुलिस बर्बर होती जा रही है। काम बंद होने की वजह से गरीब मजदूर लगातार परेशान है। उन पर रोज़ी रोटी संकट मंडराने लगा है। तो वहीं दूसरी ओर पुलिस द्वारा उनके साथ मारपीट की जा रही है। लगातार यह मामले सामने आ रहे हैं। ताजा मामला टीकमगढ़ के चंदेरा का है जहां मजदूर छक्कीलाल रैकवार अपनी रोजी रोटी के लिए मछली पकड़ने का जाल बना रहा था। तभी अचानक पुलिस वाले आए और लाठी-डंडों से मारपीट करने लगे। इतनी बुरी तरह पिटाई की गई कि उसका हाथ ही फैक्चर हो गया।

मजदूर ने टीकमगढ़ अस्पताल पहुंच कर एक्सरा कराया तब उसे पता चला कि मेरा हाथ दो जगह से फैक्चर हो गया है। मजदूर का कोई घर में कमाने वाला भी नहीं है। अब पुलिस के द्वारा लगातार उसे धमकियां दी जा रही है।