नई दिल्ली। राष्ट्रीय जांच एजेंसी ने अलकायदा से जुड़े 9 संदिग्ध आतंकियों को गिरफ्तार किया है। आरोप है कि ये संदिग्ध पाकिस्तान में स्थित अपने हैंडलरो के इशारे पर आतंकी हमलों को अंजाम देने की साजिश रच रहे थे। एजेंसी ने इन्हें बंगाल के मुर्शिदाबाद और केरल के एर्नाकुलम से गिरफ्तार किया है। 



संदिग्धों के पास से पिस्टल, जैकेट, आईईडी बनाने की किताबें और आरोप लगाने लायक सामग्री मिली है। एजेंसी के सूत्रों ने बताया कि हमले की साजिश रचे जाने की जानकारी के आधार ओर छापेमारी की गई थी। इससे पहले इन संदिग्धों को सर्विलांस पर रखा गया था।





एक बयान जारी करते हुए एजेंसी ने कहा, "हमें अलकायदा के इंटरस्टेट मॉड्यूल के बारे में पता चला है। इसमें बंगाल और केरल शामिल हैं। मॉड्यूल भारत में कई महत्वपूर्ण जगहों पर हमले की योजना बना रहा था। यह निर्दोष लोगों को मारने की साजिश रच रहा था ताकि लोगों के दिमाग में आतंक भरा जा सके।"



एजेंसी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पाकिस्तान स्थित हैंडलर इन्हें रैडिकलाइज कर रहे थे और पकड़े गए आरोपियों के पास भारी मात्रा में डिजिटल डिवाइस बरामद हुए हैं।