नई दिल्ली। शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म पठान को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा विवाद खड़ा किया जा रहा है। दीपिका पादुकोण के अंगवस्त्र बीजेपी नेताओं की भावनाएं आहत हुई है। वहीं, लोग सत्ताधारी दल के नेताओं के खूब मजे भी ले रहे हैं। मामले पर कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने चुटकी लेते हुए कहा कि अब संसद में संस्कारी ड्रेस कोड बिल पारित होगा।



पवन खेड़ा ने एक ट्वीट में लिखा कि, 'संसद में अगला बिल क्या पारित होगा? ‘संस्कारी ड्रेस कोड बिल’ या ‘वन नेशन वन अटायर’। सोमवार से शुक्रवार तक आप कौन से और किस रंग के कपड़े पहनें इसकी लिस्ट सरकार जारी करेगी। हाँ, यह नियम उनके लिए समस्या है जिन्हें दिन में 4-5 बार ड्रेस बदलने की आदत हो। शायद बिल इसीलिए अटका हुआ है।'





इसके पहले बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने भी ट्वीट कर भाजपा नेताओं को करारा जवाब दिया था। स्वरा भास्कर ने लिखा कि, मिलिए हमारे देश के सत्ताधारी राजनेताओं से... अभिनेत्रियों के कपड़ों को देखने से फुरसत मिलती तो क्या पता कुछ काम भी कर लेते?'



बता दें कि पठान फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाला है। एक महीने पहले इसका टीजर आया था। हाल ही में इसका पहला गाना 'बेशरम रंग...' रिलीज हुआ है। इसमें एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने शाहरुख के साथ बेहद बोल्ड सीन दिए हैं। इस गाने में दीपिका भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस भी पहनी दिख रही हैं, इसी बात को लेकर भाजपा नेताओं की भावनाएं आहत हो गई और वे इसका विरोध करने लगे।