नई दिल्ली। बिहार में पहले फेज की वोटिंग से ठीक एक दिन पहले कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने वोट चोरी को लेकर बहुप्रतीक्षित "हाइड्रोजन बम" फोड़ते हुए चुनाव आयोग पर गंभीर आरोप लगाए हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में 25 लाख वोट चोरी हुई। राज्य में हर आठ में से एक वोटर फर्जी था। उन्होंने अपने इन दावों के पक्ष में चुनाव आयोग का डेटा भी पेश किया।

लोकसभा में विपक्ष के नेता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के शुरुआत में गुरु नानकदेव को श्रद्धांजलि दी। उन्होंने कहा कि ‘एच फाइल्स' किसी एक सीट की बात नहीं है, बल्कि राज्यों में वोट चोरी की बड़ी साजिश है। हरियाणा में पहली बार पोस्टल बैलट और असली वोटों का रुझान अलग रहा। पोस्टल बैलट में कांग्रेस को 76 और बीजेपी को सिर्फ 17 सीटें मिलतीं। पहले दोनों का रुझान एक जैसा होता था। राहुल ने कहा कि एग्जिट पोल और पोस्टल बैलट में कांग्रेस आगे थी, लेकिन अंत में 22,779 वोटों से हार गई। कुल मिलाकर एक लाख से ज्यादा वोटों का फर्क रहा। हमारे पास इसके सबूत हैं। उन्होंने दावा किया है कि वो जो भी बता रहे हैं वो 100 प्रतिशत सच है।

यह भी पढ़ें:भारतीय मूल के जोहरान ममदानी बने न्यूयॉर्क सिटी के मेयर, ट्रंप की धमकी के बावजूद दर्ज की शानदार जीत

राहुल गांधी ने कहा कि हरियाणा में पांच कैटेगरी में 25 लाख वोट चोरी हुई। उन्होंने कैटेगरी वाइज आंकड़े भी बताए और कहा कि 5 लाख 21 हजार से ज्यादा डुप्लीकेट वोटर मिले। हरियाणा में कुल मिलाकर दो करोड़ वोटर हैं। 25 लाख वोट चोरी का मतलब है कि हर आठ में से एक वोटर फेक था। इसकी वजह से ही कांग्रेस हारी। राहुल गांधी ने दावा किया कि एक ही महिला का नाम 223 बार वोटर लिस्ट में था और चुनाव आयोग को इसका जवाब देना चाहिए। राहुल ने ब्राजीलियन लड़की की तस्वीर भी दिखाई। कहा ये हरियाणा की वोटर लिस्ट में है। इसने कभी स्वीटी, कभी सीमा तो कभी सरस्वती के नाम पर वोट डाले।

उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फूटेज जानबूझकर हटाया गया ताकि वोटिंग में गड़बड़ी छिपाई जा सके। राहुल ने आरोप लगाया कि फर्जी वोटिंग के पीछे बीजेपी को फायदा पहुंचाने की मंशा थी, जिसे जेन-जी को समझना चाहिए। राहुल गांधी ने कहा, 'इलेक्शन कमिश्नर का कहना है कि हाउस नंबर 0 उनका होता है, जिनका कोई घर नहीं होता। मैंने उसकी जांच की। पुल के नीचे सड़क पर या लैंपपोस्ट के किनारे ऐसे लोगों का हाउस नंबर 0 होता है।' उन्होंने बताया कि मिस्टर नरेंद्र एक घर में रहते हैं, लेकिन उनका घर नंबर 0 दिखाता है, ताकि उसको कोई ढूंढ न सके। लेकिन हमने ढूंढ निकाला। उनका घर 0 इसलिए दिखाया ताकि वो वोट करके चला जाए कोई जान नहीं पाए कि कौन था और ऐसे हजारों लोगों ने किया।' 

यह भी पढ़ें:किसानों को ज्यादा बिजली देने पर कटेगा वेतन, सीएम के आदेश के उलट गया बिजली विभाग का फरमान

राहुल गांधी ने कहा कि यह कोई गलती नहीं है यह जानबूझकर किया जाता है। एक घर में 66 लोग रहते हैं इसके भी उदाहरण हैं क्योंकि घर का एक मेंबर बीजेपी नेता से जुड़ा है। एक घर में 100 से ज्यादा लोग थे हमने जाकर चेक किया तो उसमें कोई नहीं दिखा। ऐसा क्यों? नियम है कि एक घर में अगर 10 से ज्यादा लोग हैं तो उनका वेरिफिकेशन किया जाएगा क्या इनका वेरिफिकेशन हुआ था। राहुल ने हरियाणा के सीएम नायाब सिंह सैनी का वीडियो फुटेज दिखाया। उन्होंने बताया कि इलेक्शन के दो दिन बाद सीएम ने एक बाइट दी जिसमें उन्होंने व्यवस्था का जिक्र किया। अब ये व्यवस्था क्या है, वो भी उन्होंने मुस्कुराते हुए यह कहा था। इसके बाद जो रिजल्ट आया हरियााणा में कांग्रेस चुनाव हार गई।