नई दिल्ली। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने बॉडी स्प्रे शॉट के विवादित विज्ञापन को तत्काल रोकने का आदेश दिया है। मंत्रालय ने ट्विटर और यूट्यूब को भी आदेश दिया है कि वो तुरंत अपने प्लेटफॉर्म से लेयर्स बॉडी स्प्रे शॉट का विज्ञापन हटा दें। मंत्रालय ने विज्ञापन कोड़ के आधार पर लेयर्स बॉडी स्प्रे शॉट के विज्ञापन पर जांच भी शुरू कर दी है।  



सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा, 'यह संज्ञान में आया है कि एक बॉडी स्प्रे का एक अनुचित और अपमानजनक विज्ञापन सोशल मीडिया पर प्रसारित हो रहा है। मंत्रालय ने ट्विटर और यूट्यूब से इस विज्ञापन को तुरंत हटाने के लिए कहा कहा है।'





उधर दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने कहा कि (लेयर'र शॉट) डिओडोरेंट विज्ञापन देश में बलात्कार की मानसिकता को स्पष्ट रूप से बढ़ावा देता है। हमने दिल्ली पुलिस को प्राथमिकी दर्ज करने के लिए नोटिस जारी किया है। साथ उन्होंने कहा कि इस विज्ञापन को सभी प्लेटफार्मों से तुरंत हटा देना चाहिए।



इसके पहले भारतीय विज्ञापन मानक परिषद (एएससीआई) ने कहा था कि ये ऐड्स उनके कोड के "गंभीर उल्लंघन" और सार्वजनिक हित के खिलाफ है। कई यूजर्स द्वारा ट्विटर पर एएससीआई को टैग करने के बाद स्व-नियामक संगठन ने लिखा, 'हमें टैग करने के लिए धन्यवाद। विज्ञापन एएससीआई कोड का गंभीर उल्लंघन है और सार्वजनिक हित के खिलाफ है। हम ने तत्काल कार्रवाई की है और विज्ञापनदाता को विज्ञापन को निलंबित करने के लिए सूचित किया है, और इस मामले की जांच लंबित है।'



क्या है विवाद



दरअसल, लेयर शॉट बॉडी स्प्रे का एक विज्ञापन टीवी चैनलों पर प्रसारित होता है। यह विज्ञापन पहली नजर में कामुकता को बढ़ावा देता है। विज्ञापन में चार लड़के एक मॉल में एक लड़की को गंदी नजरों से घूर रहे हैं। इस दौरान एक लड़का कहता है कि हम चार।दूसरा कहता है ये सिर्फ एक। तीसरा लड़का कहता है तो शॉट कौन लेगा? तभी लड़की पीछे मुड़ती है। वह उन लोगों की बातों से डरी हुई दिखाई देती है। वह लड़कों पर गुस्सा भी करती है। इतने में एक लड़का झटसे से आगे बढ़ता है और मॉल में सजाकर रखे शॉट बॉडी स्प्रे उठाकर कहता है कि 'शॉट तो बनता है' फिर, पीछे से आवाज आती है, लेयर शॉट फ्रेगरेंस बॉडी स्प्रे।







कंपनी का दूसरा विवादास्पद ऐड बेडरूम में एक कपल के साथ शुरू होता है। अचानक से लड़के के चार दोस्त कमरे में घुसते हैं। उन्हें देख लड़की सहम जाती है। उनमें से एक लड़का कमरे में मौजूद पहले वाले लड़के से पूछता है कि शॉट तो मारा होगा। यह सुनकर वहां मौजूद लड़की गुस्सा जाती है। लड़का जवाब देता है कि हां मारा न। तो लड़के कहते हैं कि अब हमारी बारी है। इसके बाद वह कमरे में रखे शॉट परफ्यूम का इस्तेमाल करते हैं।