नई दिल्ली। पशुपति पारस को लोकसभा में एलजेपी के संसदीय दल के नेता के तौर पर मान्यता मिल गई है लोकसभा ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी है। लोकसभा सचिवालय के एडिशनल डायरेक्टर अजय कुमार सूद के हवाले से अधिसूचना जारी कर दी गई है। अधिसूचना के मुताबिक  पशुपति पारस अब लोकसभा में एलजेपी के संसदीय दल के नेता होंगे। 

यह भी पढ़ें : पशुपति पारस को एलजेपी ने चुना अपना नेता, अलग थलग पड़ गए चिराग

पशुपति पारस से पहले चिराग पासवान एलजेपी के संसदीय दल के नेता थे। लेकिन पार्टी में मचे घमासान के बाद चिराग को छोड़ लोकसभा में एलजेपी के चार अन्य सांसद पशुपति पारस के पीछे लामबंद हो गए। लोकसभा में पशुपति पारस और चिराग पासवान सहित एलजेपी के कुल 6 सांसद हैं।

यह भी पढ़ें : LJP में टूट, डैमेज कंट्रोल करने चाचा के घर पहुंचे चिराग, काफी इंतजार के बाद खुला दरवाजा

इस पूरे घटनाक्रम के बाद एलजेपी में बड़ी टूट के आसार बन गए हैं। हालांकि एलजेपी के अध्यक्ष चिराग पासवान विवाद पर रोकथाम लगाने की उम्मीद से पशुपति के आवास गए थे। लेकिन पशुपति पारस से चिराग की मुलाकात नहीं हो पाई।