पशुपति पारस को एलजेपी ने चुना अपना नेता, अलग थलग पड़ गए चिराग

पशुपति नाथ को एलजेपी के चारों सांसदों ने अपना नेता चुना है, वहीं महबूब अली कैसर को उपनेता बनाया गया है

Publish: Jun 14, 2021, 09:28 AM IST

नई दिल्ली/पटना। एलजेपी में मचे घमासान के बीच चिराग पासवान अलग थलग पड़ गए हैं। पशुपति कुमार पारस को लोक जनशक्ति पार्टी के संसदीय दल का नेता चुन लिया गया है। वहीं महबूब अली कैसर को लोकसभा में उपनेता चुना गया है। चिराग को छोड़ एलजेपी के तमाम नेताओं ने सर्वसम्मति से यह फैसला किया है। 

यह भी पढ़ें : LJP में टूट, डैमेज कंट्रोल करने चाचा के घर पहुंचे चिराग, काफी इंतजार के बाद खुला दरवाजा

पशुपति कुमार पारस को संसदीय दल का नेता चुनाव के बीच एलजेपी के प्रतिनिधिमंडल की लोकसभा अध्यक्ष से मिलने की चर्चा है। एलजेपी का प्रतिनिधिमंडल लोकसभा अध्यक्ष से आगे की प्रक्रिया शुरू करने का आग्रह करेगा। 

यह भी पढ़ें : टूट की कगार पर पहुंची एलजेपी, चिराग को छोड़ पार्टी के सभी सांसद छोड़ सकते हैं पार्टी

हालांकि इस घमासान के बीच चिराग पासवान खुद पशुपति कुमार पारस के घर उन्हें मनाने पहुंचे थे। लेकिन पहले तो चिराग को घर के अंदर दाखिल होने के लिए काफी इंतज़ार करना पड़ा, वहीं जब वे घर में दाखिल हुए तब पशुपति कुमार पारस घर में मौजूद नहीं थे। लिहाज़ा चिराग को खाली हाथ लौटना पड़ा।