नई दिल्ली। तमाम सियासी उलटफेर के बाद आज आखिरकार केंद्रीय मंत्रिमंडल का विस्तार किया जा रहा है। कोरोना वायरस, महंगाई, आर्थिक मोर्चे समेत अन्य मामलों में नाकामी को लेकर आलोचना झेल रहे पीएम मोदी ने कैबिनेट को नया रूप देने का फैसला लिया है। इसके तहत खराब परफॉर्मेंस वाले मंत्रियों का इस्तीफा लिया गया वहीं कुछ को प्रोमोट भी किया गया है। मंत्रिमंडल में दर्जनों नए चेहरों को भी शामिल किया गया है। इनमें नारायण राणे, ज्योतिरादित्य सिंधिया, सर्बानंद सोनोवाल, भूपेंद्र यादव, मीनाक्षी लेखी, आरसीपी सिंह और अनुप्रिया पटेल प्रमुख नाम हैं।