नई दिल्ली। देशभर में बेतहाशा बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के आंकड़ों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज ली है। पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर बताया कि आज सुबह उन्होंने दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में कोरोना टीके का दूसरा खुराक ले लिया है। इससे पहले प्रधानमंत्री ने आज से करीब 38 दिन पहले 1 मार्च को भारत बॉयोटेक के द्वारा विकसित को-वैक्सीन का टीका लगवाया था।



पीएम मोदी ने ट्वीट किया, 'आज मैने AIIMS में कोरोना वैक्सीन की दूसरी खुराक भी ले ली है। कोरोना वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से टीकाकरण हमारे पास एक विकल्प है। अगर आप वैक्सीन लगवाने के लिए योग्य हैं तो जल्द ही cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराएं और तत्काल वैक्सीन लगवाएं।' 





मीडिया में आई खबरों के मुताबिक इस बार भी पीएम के टीकाकरण के दौरान पुदुचेरी की नर्स पी निवेदा थीं। हालांकि, प्रधानमंत्री को टीका पंजाब की नर्स निशा शर्मा ने लगाया। देशभर में कोरोना का कहर बढ़ते देख प्रधानमंत्री मोदी आज सभी राज्यों के सीएम के साथ मीटिंग करेंगे। इस दौरान मोदी कोरोना से बचने के उपायों पर चर्चा करेंगे।