नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज इस साल के आखिरी मन की बात कार्यक्रम के ज़रिए देश वासियों को संबोधित किया। प्रधानमंत्री ने अपने कार्यक्रम में ओमिक्रोन वेरिएंट की चर्चा करते हुए कहा कि हमारी सामूहिक शक्ति ही कोरोना को परास्त करेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमें इसी दायितबोध के साथ नए साल में प्रवेश करना है। 

प्रधानमंत्री ने कहा कि जो नया ओमिक्रोन वेरिएंट आया है, हमारे वैज्ञानिक लागतार उसका अध्ययन कर रहे हैं। हर रोज नया डाटा वैज्ञानिकों को मिल रहा है। उनके सुझावों पर काम हो रहा है। ऐसे में स्वयं की सजगता, स्वयं का अनुशासन, कोरोना के इस वेरिएंट के खिलाफ देश की बहुत बड़ी शक्ति है। प्रधानमंत्री ने कहा कि यह जनशक्ति की ही ताकत है, सबका प्रयास है कि भारत सौ साल में आई महामारी से लड़ सका।

प्रधानमंत्री ने कहा कि वैक्सीन की 140 करोड़ डोज के पड़ाव को पार करना, प्रत्येक भारतवासी की अपनी उपलब्धि है। यह प्रत्येक भारतवासी का व्यवस्था और वैज्ञानिकों पर भरोसा दिखाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि इस साल भी परीक्षा से पहले मैं छात्रों के साथ चर्चा करने की योजना बना रहा हूं।

यह भी पढ़ें : 15-18 साल के बच्चों के लिए शुरू होगा वैक्सीनेशन, बुजुर्गों और हेल्थ वर्कर्स के लिए बूस्टर डोज, पीएम का एलान

प्रधानमंत्री ने बताया कि 28 दिसंबर से mygov.in पर इसका रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएगा। इसका रजिस्ट्रेशन 20 जनवरी तक चलेगा। इसमें कक्ष 9वीं से बारहवीं तक के विद्यार्थी, उनके अध्यापक और अभिभावकों के लिए ऑनलाइन कंपटीशन भी आयोजित होगा। प्रधानमंत्री ने सभी को इसका हिस्सा बनने की अपील की। 

यह भी पढ़ें : बूस्टर डोज के फैसले को राहुल ने बताया सही कदम, बोले केंद्र ने माना मेरा सुझाव

प्रधानमंत्री ने इसके अलावा कुन्नूर हादसे में शहीद हुए लोगों को भी याद किया। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मां भारती की सेवा में लगे अनेक जीवन आकाश की इन बुलंदियों को रोज़ गर्व से छूते हैं, हमें बहुत कुछ सिखाते हैं। ऐसा ही एक जीवन ग्रुप कैप्टन वरुण सिंह का रहा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि वरुण सिंह जिस हेलीकॉप्टर को उड़ा रहे थे, वह इस महीने तमिलनाडु में हादसे का शिकार हो गया। उस हादसे में हमने देश के पहले सीडीएस जनरल बिपिन रावत, उनकी पत्नी सहित कई वीरों को खो दिया। वरुण सिंह भी मौत से कई दिनों तक जांबाजी से लड़े। लेकिन फिर वह हमें छोड़कर चले गए।