नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज यानी 30 जनवरी को देशवासियों को मन की बात कार्यक्रम के जरिये संबोधित किया। यह 2022 का पहला मन की बात कार्यक्रम था और युवाओं को उम्मीद थी कि नौकरी को लेकर प्रधानमंत्री मोदी कुछ बोलेंगे। हालांकि, प्रधानमंत्री ने छात्र आंदोलन की कोई जिक्र नहीं कि। उन्होंने युवाओं से कुछ पूछा भी तो वह ये की एक बार में वह कितने पुश अप्स कर सकते हैं।

मन की बात कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'अपने युवाओं से एक प्रश्न करना चाहता हूं। अब सोचिए आप एक बार में कितने Push-ups कर सकते हैं। मैं जो बताने वाला हूं वो निश्चित रूप से आपको आश्चर्य से भर देगा। मणिपुर में 24 साल के युवा थौनाओजम निरंजॉय सिंह ने एक मिनट में 109 Push-ups का रिकॉर्ड बनाया है।'

यह भी पढ़ें: एक हिंदुत्ववादी ने गांधी जी को गोली मारी थी, पुण्यतिथि पर राहुल ने किया बापू को याद

पीएम मोदी ने आगे कहा कि, 'देश में अभी पद्म सम्मान की भी घोषणा हुई है। पद्म पुरस्कार पाने वाले में कई ऐसे नाम भी हैं जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। ये हमारे देश के unsung heroes हैं, जिन्होंने साधारण परिस्थितियों में असाधारण काम किए हैं। पद्म सम्मान पाने वाले एक और व्यक्ति हैं, श्रीमान अमाई महालिंगा नाइक। ये एक किसान है और कर्नाटक के रहने वाले हैं। उन्हें कुछ लोग "टनल मैन" भी कहते हैं। इन्होंने खेती में ऐसे-ऐसे इनोवेशन किए हैं, जिन्हें देखकर कोई भी हैरान रह जाए।'

पीएम मोदी ने इस दौरान कहा कि, 'अमृत महोत्सव के आयोजनों के बीच देश में कई महत्वपूर्ण राष्ट्रीय पुरस्कार भी दिए गए। एक है प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार। ये पुरस्कार उन बच्चों को मिले जिन्होंने छोटी सी उम्र में साहसिक और प्रेरणादायी काम किए हैं। आप जरूर इनके बारे में जानने की कोशिश करिए। इनसे हमें जीवन में बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।'

यह भी पढ़ें: शहीदों के सम्मान में रायपुर में प्रज्वलित होगी अमर जवान ज्योति, 3 फरवरी को राहुल गांधी रखेंगे नींव

पीएम मोदी ने इस दौरान महात्मा गांधी और सुभाष चंद्र बोस को भी नमन किया। उन्‍होंने कहा की, ‘इंडिया गेट पर नेताजी की डिजिटल प्रतिमा भी स्थापित की गई है। इस बात का जिस प्रकार से देश ने स्वागत किया, देश के हर कोने से आनंद की जो लहर उठी, हर देशवासी ने जिस प्रकार की भावनाएं प्रकट की, उसे हम कभी भूल नहीं सकते। हमने देखा कि इंडिया गेट के समीप ‘अमर जवान ज्योति’ और पास में ही ‘National War Memorial’ पर प्रज्ज्वलित ज्योति को एक किया गया। इस भावुक अवसर पर शहीद परिवारों की आंखों में आंसू थे। जब भी अवसर मिले नेशनल वॉर मेमोरियल जरूर जाएं और अपने परिवार और बच्चों को भी जरूर ले जाएं।'