नई दिल्ली। आरएसएस की विचारधारा के सबसे बड़े आलोचकों में से एक कांग्रेस नेता राहुल गांधी को आरएसएस को संघ परिवार कहा जाना पसंद नहीं है। राहुल का मानना है कि आरएसएस को संघ परिवार नहीं कहा जाना चाहिए क्योंकि आरएसएस में परिवार वाली कोई खूबी ही नहीं है। वायनाड सांसद ने कहा है कि आरएसएस के भीतर सम्मान और करुणा की भावना ही नहीं है।  



यह भी पढ़ें :डेंगू और मलेरिया हैं दीदी के दोस्त, बंगाल में अमित शाह ने ममता पर बोला हमला



राहुल गांधी ने कहा है कि, 'मेरा मानना है कि RSS व उससे सम्बंधित संगठन को संघ परिवार कहना सही नहीं है। क्योंकि परिवार में महिलाएँ होती हैं, बुजुर्गों के लिए सम्मान होता है, करुणा और स्नेह की भावना होती है। ये सारी खूबियां RSS में नहीं है।'  





यह भी पढ़ें : UP में ABVP के कार्यकर्ताओं ने 4 ईसाई महिलाओं को चलती ट्रेन से जबरन उतारा



राहुल का यह बयान उनके उस बयान के ठीक अगले दिन आया है जिसमें उन्होंने कहा था कि केरल के ननों पर यूपी में हमला संघ परिवार द्वारा एक समुदाय को दूसरे के खिलाफ खड़ा करने और अल्पसंख्यकों को रौंदने के लिए चलाए गए दुष्प्रचार का परिणाम है। हमारे लिए यह एक राष्ट्र के रूप में आत्मनिरीक्षण करने और ऐसी विभाजनकारी ताकतों को हराने के लिए सुधारात्मक कदम उठाने का समय है।